15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी, अप्रैल में जनवरी जैसा दिखा कोहरा

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और गिरिडीह जिलों में चार व पांच अप्रैल को कहीं-कहीं लू चल सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वैसे अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने की संभावना है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज सोमवार एवं मंगलवार को लू चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और गिरिडीह जिलों में चार व पांच अप्रैल को कहीं-कहीं लू चल सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वैसे अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा और आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है.

अप्रैल में नहीं देखा था कोहरा

झारखंड के अलग-अलग इलाकों में मौसम का मिजाज अलग रहा. कहीं बादल, कहीं लू तो कहीं कोहरा दिखा. अप्रैल में गर्मी और चिलचिलाती धूप से जहां एक ओर लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर रविवार की सुबह लोगों ने लोहरदगा, मांडर समेत कई जगहों पर जनवरी जैसा कोहरा देखा. लोगों ने इससे पहले अप्रैल में कोहरा छाया नहीं देखा था. कोहरे के कारण वाहन चालकों के अलावा आम लोगों को भी परेशानी भी हुई. संताल परगना के कई इलाकों में रविवार को आकाश में बादल छाये रहे. बादल के कारण वहां का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा. वहीं उत्तर-पश्चिमी इलाके में लू से लोग परेशान रहे.

Also Read: Sarhul 2022: सूर्य व धरती के विवाह का पर्व सरहुल को लेकर उल्लास, शोभायात्रा से पहले पूजा की ये है तैयारी

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में इस तरह का धुंध संभव है. दिन में गर्मी के बाद जहां पेड़ अधिक हों या नदी, वहां सुबह में धुंध हो सकती है. यह सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन ऐसा कभी-कभी ही होता है.

Also Read: Jharkhand News: मॉर्निंग वॉक कर रहे शख्स पर अपराधियों ने चलाई गोली, पुलिस ने खदेड़कर हथियार के साथ पकड़ा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें