Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में आज देवघर, धनबाद समेत कई जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज गुरुवार को झारखंड के कई हिस्सों में अति भारी बारिश की संभावना है. झारखंड के उत्तर पूर्वी जिले देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में मेघ गर्जन हो सकता है. इस दौरान वज्रपात के साथ अति भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अर्ल्ट जारी किया है.
Also Read: धनबाद ADJ हत्याकांड : ऑटो ड्राइवर समेत 3 आरोपी अरेस्ट, ऑटो जब्त, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताते हैं कि उत्तर पूर्वी जिलों के साथ पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, और कोडरमा में भी कुछ कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.
बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, पश्चिमी सिंहभूम में मेघ गर्जन होगा. हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका मौसम विभाग ने जतायी है. वैज्ञानिकों ने मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है. खासकर खेत में काम कर रहे किसान भाइयों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर पेड़ के नीचे नहीं रहे. सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.
Also Read: JAC Board 10th Result 2021 LIVE : जैक बोर्ड की तैयारी पूरी, झारखंड में मैट्रिक का रिजल्ट होगा जारी
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. झारखंड में जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2020 में रांची में पूरे जून माह में 311.1 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2013 में जून माह में 360.7 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 2011 में 588 मिमी बारिश हुई थी. 2019 में 124 मिमी, 2018 में 110.6 मिमी, 2017 में 172.3 मिमी, 2016 में 158.2 मिमी, 2015 में 281.7 मिमी, 2014 में 175.8 मिमी बारिश हुई थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra