Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि गढ़वा व लातेहार जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. इस दौरान इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है. इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो पलामू के कुछ भागों में भी मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. इस दौरान बारिश की भी संभावना है. झारखंड के उत्तरी एवं मध्य भागों में कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
मौसम केंद्र ने पश्चिमी और मध्य जिलों के लिए चेतावनी जारी की है कि 28 दिसंबर को कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. 29 दिसंबर को झारखंड के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वैसे नये साल की शुरुआत सुहाने मौसम से होगी और 30 तक कोई बदलाव नहीं है. 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान गिर सकता है और अधिकतम तापमान गिरा रहेगा. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. न्यूनतम तापमान चढ़ रहा है और अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है. यह स्थिति 30 दिसंबर तक रहेगी. नये साल में मौसम अच्छा रहेगा.
गढ़वा जिले के हरिहरपुर में पिछले दो दिनों से सुबह से दोपहर तक कुहासा व ठंड का प्रकोप है. इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित है. आम लोगों के साथ-साथ पशु मौसम के प्रकोप से प्रभावित हैं. ठंड से बचाव के लिए आसपास के लोग लकड़ी जला कर आग सेंक रहे हैं. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण सह समाजसेवी मझिगावां गांव निवासी सत्राजित मिश्र ने बताया कि अभी के मौसम में जो कुहासा का प्रकोप है, इससे ज्यादातर माल-मवेशियों को परेशानी है. लोगों का जीवन इस कुहासा से काफी प्रभावित है, वहीं खेतों में लगी फसलों को भी भारी नुकसान होने की आशंका है.
Posted By : Guru Swarup Mishra