11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब तक है बारिश की संभावना, इस तारीख को भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड के सभी जिलों में सात जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. सात जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड के सभी जिलों में सात जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. सात जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची में करीब एक सप्ताह के बाद अच्छी बारिश हुई. अधिकतम तापमान तो 32 डिग्री सेसि के आसपास ही था, लेकिन सुबह से पछुआ हवा के कारण गर्मी और उमस थी. दोपहर तीन बजे के बाद आकाश में बादल छा गये और बारिश शुरू हो गयी. दो घंटे में ही करीब 27 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, स्थानीय कारणों से बारिश हुई.

Also Read: विश्व में परचम लहरा रहे झारखंड के तीरंदाज, दीपिका के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बढ़ा तीरंदाजी का क्रेज

राजधानी रांची में शनिवार शाम हुई आधे घंटे की झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. कई दिनों से गर्मी और उमस झेल रहे शहरवासियों ने राहत की सांस ली, लेकिन शहर की हालत नारकीय हो गयी. साथ ही रांची नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे सफाई के महाअभियान की पोल भी खुल गयी. नालियां जाम होने की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया.

Also Read: Jharkhand Weather News : ठनका गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बाल-बाल बचा मासूम, मां ने तोड़ा दम, झारखंड में वज्रपात ने ली 11 की जान

शनिवार शाम महज आधे घंटे की मूसलधार बारिश के कारण दीपाटोली न्यू बांधगाड़ी में सड़कों पर करीब चार फीट पानी बहने लगा. बारिश का पानी घरों व अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी घुस गया. कई गाड़ियां पानी में डूब गयी. आने-जाने वाले लोगों, खास कर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर धानरोपनी के लिए बनाये गये खेतों के मेड़ टूट गये.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा, टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले को मिलेगा दो करोड़ रुपये का इनाम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें