झारखंड में आज कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघ गर्जन होगा और वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. इसलिए घरों से बाहर निकलते वक्त सावधान रहें और सतर्क रहें. मौसम खराब हो तो पेड़ के नीचे कभी नहीं ठहरें.
झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में रविवार को हल्की बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश लोहरदगा के कुड़ू में करीब 25.6 मिमी हुई. रविवार की शाम रांची के कई इलाकों में करीब एक घंटे तक बारिश हुई. मौसम विभाग के एयरपोर्ट केंद्र ने करीब पांच मिमी बारिश इस अवधि के दौरान रिकॉर्ड किया. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. झारखंड में जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.
वहीं, रांची में जुलाई में हर वर्ष अच्छी बारिश हुई है. 2017 में पूरे माह 666.4 मिमी वर्षा हुई. इसके अलावा वर्ष 2010 में 224.3 मिमी, 2011 में 211.3 मिमी, 2012 में 279.8 मिमी, 2013 में 268.3 मिमी, 2014 में 325 मिमी, 2015 में 356.8 मिमी, 2016 में 609.4 मिमी, 2018 में 389.7 मिमी व 2019 में 213.8 मिमी बारिश हुई.
Also Read: राजस्थान का मीणा समुदाय पहुंचा झारखंड, भगवान बिरसा मुंडा की परपोती जौनी मुंडा को दिये पांच लाख रुपये
Posted By : Guru Swarup Mishra