21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में 19 सितंबर तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

झारखंड में आगामी 19 सितंबर तक बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना है. मौसम केंद्र, रांची ने राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर काफी कम होने से बारिश से कुछ समय के लिए राहत मिली है.

Jharkhand Weather Forecast News: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर काफी कम हो गया है. इस कारण बारिश से राहत भी मिली है. राजधानी में भी कहीं-कहीं मंगलवार को हल्की बारिश हुई. वहीं, मौसम केंद्र रांची ने आगामी 19 सितंबर तक राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है.

मौसम में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं

मौसम केंद्र के मुताबिक, 14 सितंबर में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 19 सितंबर तक मौसम में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 15 से 17 सितंबर तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है.

कहां कितनी हुई बारिश

राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 42 मिलीमीटर बारिश हुई. बोकारो में करीब 48 मिमी के आसपास बारिश हुई. गुमला में 20 तथा खूंटी में 27 मिमी के आसपास बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में संताल परगना के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. कोडरमा के परसाबाद में करीब 104 मिमी के आसपास बारिश हुई. पंचेत में 101, बोरियो में करीब 65 मिमी के आसपास बारिश हुई.

Also Read: Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, झारखंड में होगी भारी बारिश

झमाझम बारिश से देवघर हुआ पानी-पानी

देवघर में मंगलवार को झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. गर्मी के थपेड़ों से जूझते लोगों को यह बारिश काफी खुशी दे गयी. लेकिन, लगातार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया. आॅफिस का दिन होने के कारण लोगों को अपने अपने कार्यालय पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाजार खुली रही. लेकिन, बाजार करने वालों भीड़ अन्य दिनों की तुलना में काफी कम रही. शाम में घंटों लगातार झमाझम बारिश होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. आमलोगों की दिनचर्या प्रभावित होने के साथ बारिश का पानी नंदन पहाड़ स्थित नंदन नगर, सिविल लाइन, हरिहर बाड़ी आदि मुहल्लों व घरों में घुस गया. घरों में पानी के घुसने से इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्ट्रिक सामानों की बर्बादी के साथ घर पानी पानी हो गया. शहर के प्रमुख हिस्सों में सड़कों पर जल जमाव हो गया. देवघर दुमका मुख्य पथ में शहीद आश्रम स्थित रघुनाथ रोड, बैजनाथपुर चौक, कुंडा थाना रोड, समाहरणालय गेट, सर्कुलर रोड, बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्र, टावर चौक, बंपास टाउन, कास्टर टाउन आदि हिस्सों में सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें