Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलेगी. राज्य में फिलहाल सात मई तक बारिश की संभावना है. इस दौरान गर्जन के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना जतायी गयी है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम केंद्र, रांची ने गर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की है. बताया गया कि दो मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ तेज सतही हवा चलने की संभावना जतायी है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. वहीं, तीन और चार मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग यानी संताल क्षेत्र के अलावा धनबाद और गिरिडीह क्षेत्र, दक्षिणी भाग यानी कोल्हान और सिमडेगा तथा निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची और उसके आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान मौसम विभाग ने दो से चार मई, 2023 तक राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम पूर्वानुमान
इधर, मौसम विभाग ने दो मई को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, तीन मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा चार मई को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. पांच मई को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. छह और सात मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
Also Read: Photo: रांची में मनानी है गर्मी की छुट्टी तो ये है आपके लिए टॉप-9 लोकेशन
रांची और आसपास के इलाके में छाये रहेंगे आंशिक बादल
रांची और इसके आसपास के इलाके में आगामी सात मई तक आंशिक बादल छाये रहेंगे. वहीं, मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जतायी गयी है.