रांची. झारखंड में 1 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. 30 मार्च से एक अप्रैल तक मौसम में बदलाव रहेगा. 30 मार्च को कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. राजधानी रांची और जमशेदपुर समेत अन्य जगहों पर सोमवार को झमाझम बारिश हुई. इसका असर तापमान पर दिखा.
30 मार्च को कहीं-कहीं भारी बारिश
झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के कई इलाकों में सोमवार को छिटपुट बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले एक अप्रैल तक स्थिति कुछ इसी तरह रहेगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 28 और 29 को मौसम शुष्क रह सकता है. 30 मार्च से एक अप्रैल तक मौसम में बदलाव रहेगा. 30 मार्च को कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं हवा की गति सामान्य से तेज हो सकती है. राज्य के दक्षिण और निकटवर्ती मध्य भाग में इसका ज्यादा असर रहेगा.
दिन भर रही तेज धूप, शाम में झमाझम बारिश
इधर, जमशेदपुर में सोमवार को दिनभर तेज धूप रही. शाम करीब पांच बजे तेज हवा चली. इसके बाद झमाझम बारिश हुई. इसका असर तापमान पर दिखा. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक शहर में बारिश होगी. 31 मार्च तक शहर में बारिश होने की संभावना है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं, रात का तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस था, सामान्य से एक डिग्री अधिक था. हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 71 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम मात्रा 45 प्रतिशत दर्ज की गयी.