15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र, रांची के झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जतायी है. साथ ही वज्रपात की भी संभावना जतायी है. इसको देखते हुए विभाग ने ऑरेंज और यला अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather Forecast: मौसम केंद्र, रांची ने झारखंड के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही वज्रपात की भी संभावना जतायी है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जतायी है. इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.

राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना

मौसम केंद्र ने राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. मंगलवार की शाम तक कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. गुमला के अलावा रामगढ़, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा और दुमका जिले के कुछ भागों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है.

30 मई तक बारिश की संभावना

25 और 26 मई, 2022 को राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, 27 मई को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. इसके अलावा 28 मई को राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. साथ ही मौसम केंद्र ने 29 और 30 मई को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान किया है.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड के कुछ इलाकों में 24 मई को भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य जिलों का हाल

ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र ने 24 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं 25 और 26 मई को यलो अलर्ट जारी किया है. 24 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ तेज हवा/आंधी चलने की संभावना जतायी है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. इस दौरान राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती उत्तरी भागों में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, 25 और 26 मई को राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से चलने की संभावना है.

क्या है यलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट

यलो अलर्ट : इस अलर्ट का मतलब लोगों को खतरे के प्रति सचेत करना है. इसके तहत मौसम अधिक खराब होने को लेकर लोगों को सतर्क रहने का संकेत है.

ऑरेंज अलर्ट : इसके तहत मौसम विभाग गंभीर स्थिति को देखते हुए इस अलर्ट को जारी करता है. इस अलर्ट के जारी होने से खतरे की पूरी संभावना जतायी जाती है. इससे निपटने के लिए मौसम विभाग के अधिकारियों को हमेशा तैयार रहने के लिए अलर्ट किया जाता है. वहीं, लोगों को भी पूरी तरह से सावधानी बरतने के लिए सतर्क रखा जाता है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें