Jharkhand Weather Forecast : रांची न्यूज : मौसम विभाग की मानें, तो अगले पांच दिनों तक आकाश में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, झारखंड में मानसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 29 जून तक झारखंड में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.
झारखंड में मानसून कमजोर पड़ रहा है. हालांकि, राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई. वहीं, अगले पांच दिनों तक आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. 29 जून तक स्थिति इसी तरह रहने की उम्मीद है.
रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, झारखंड में सबसे अधिक बारिश कुरडेग (सिमडेगा) में हुई. यहां 73.2 मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में बुधवार को करीब एक मिमी बारिश हुई. वहीं जमशेदपुर में 65 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 29.6 तथा न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. झारखंड में जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra