Jharkhand Weather Update: पूरा झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में है. एक-दो दिनों के बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है. अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि की गिरावट आ सकती है. संताल परगना में बारिश हो जाने से वहां के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. संताल परगना के अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेसि के आसपास रहा. शेष जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा. सबसे गर्म डालटनगंज रहा. वहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेसि से अधिक रहा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान भी 44 डिग्री सेसि के करीब रहा.
41 डिग्री रहा राजधानी का तापमान
राजधानी के लिए सोमवार इस वर्ष की गर्मी का सबसे गर्म दिन रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. पिछले 10 दिनों से राजधानी और आसपास के इलाकों का अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेसि के बीच रहा. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि सोमवार को पलामू और कोल्हान प्रमंडल में हीट वेव चली. रांची में हीट वेव की जैसी स्थिति रही. आनेवाले 23 से 24 मई को राज्य के कई जिलों में गर्जन और वज्रपात हो सकती है. 23 से 26 मई तक तक पलामू और कोल्हान में हीट वेव रहेगी. 23 के बाद अन्य इलाकों में तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है.
11 से तीन बजे तक बाहर जाने से करें परहेज
मौसम केंद्र ने आग्रह किया है कि गर्मी को देखते हुए 11 से तीन बजे तक जरूरी नहीं हो, तो बाहर नहीं निकले. पानी पीते रहें. गर्जन और वज्रपात की स्थिति में सावधानी बरतें. सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रयोग से बचें.