Jharkhand Weather Forecast: राजस्थान से आये पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में समाप्त हो गया. शनिवार को राजधानी रांची सहित कई इलाकों में मौसम साफ रहा. शुक्रवार की शाम से देर रात तक कई जिलों में बारिश हुई. बारिश से तापमान गिरा है और ठंड बढ़ गयी है. रांची और चतरा के सीमावर्ती इलाके पिपरवार में ओलावृष्टि हुई. इससे जम्मू कश्मीर का नजारा हो गया था. इससे फसलों व ईंट को काफी नुकसान पहुंचा. छह फरवरी को एक बार फिर हिमालय में विक्षोभ बन रहा है. इसका असर झारखंड में नौ व दस फरवरी को दिखेगा.
राजस्थान से आये पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में समाप्त हो गया. अब मौसम साफ हो गया है. छह फरवरी को एक बार फिर हिमालय में विक्षोभ बन रहा है. इसका असर झारखंड में नौ व दस फरवरी को दिखेगा. नौ फरवरी को रांची समेत पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 11 फरवरी से मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद ठंड घटने लगेगी.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में एक बार फिर बारिश के आसार, बसंत पंचमी पर कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रांची में शनिवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरा. शुक्रवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार को आठ डिग्री सेल्सियस हो गया.
Also Read: Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन से झारखंड मर्माहत, सीएम हेमंत सोरेन ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि पिपरवार कोयलांचल में पिछले शुक्रवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों व ईंट को काफी क्षति पहुंची थी. बड़कीटांड़, जिबनातरी, किचटो, चिरैयाटांड़, हफुआ, बाराडीह, बचरा बस्ती, होसिर, नगडुआ, पताल, बेंती, टमरसटांड़, सरैया, राय, पुरानी राय आदि गांवों में ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया था. इन इलाकों में गेहूं, सरसों, आलू, मटर, सीम, टमाटर आदि फसल खेत में ही खराब हो गयी.
Also Read: झारखंड के जामताड़ा जिले के तीन सरकारी स्कूलों में होगी सीबीएसई की पढ़ाई, इंग्लिश मीडियम में पढ़ेंगे बच्चे
ओलावृष्टि ने ईंट भट्ठा संचालकों की कमर तोड़ दी है. ईंट भट्ठों में लाखों की संख्या में ईंट बर्बाद दिखे. जिन भट्ठा मालिकों ने ईंट को प्लास्टिक से कवर किया था, वे भी ओलावृष्टि में बच नहीं सके. बारिश के बाद शनिवार को पिपरवार का मौसम सुहाना हो गया. आसमान में बादल छंट गये. लोगों ने धूप का आनंद लिया, लेकिन उत्तरी-पश्चिमी बर्फीली हवाओं ने लोगों को दिन में भी कंपा दिया. न्यूनतम तापमान 6 व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई जगहों पर लोग दिन में भी अलाव तापते दिखे.
रिपोर्ट: जीतेन्द्र राणा