Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. राजधानी रांची में आज शनिवार को मेघ गर्जन के साथ रिमझिम बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट आयी और लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम केंद्र के अनुसार आज उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पू्र्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन हो सकता है और वज्रपात की आशंका जाहिर की गयी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी कर मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गयी है. 26 मई तक राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
22 मई से पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
झारखंड की राजधानी रांची में आज मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड में 22 मई से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. इस कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट होने का अनुमान है. शुक्रवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा. डालटनगंज का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. वहां लू चली.
26 मई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में ज्यादा दिखेगा. 21 मई को पूर्वी भाग (संताल) में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 22 से 26 मई तक झारखंड में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है. इसके साथ ही हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर रह सकती है. दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून अभी दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर है. यह सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है. मॉनसून की स्थिति भी सामान्य है.
Posted By : Guru Swarup Mishra