Jharkhand Weather Forecast, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों के मौसम का मिजाज आज शनिवार को बदल सकता है. झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बन रही है. मध्य प्रदेश के आसपास एक टर्फ भी दिख रहा है. इससे राज्य के दक्षिण, पश्चिमी और मध्य जिलों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. आज छह फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है.
मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि सात फरवरी से मौसम शुष्क हो जायेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. श्री आनंद ने कहा कि छह फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी है.
राजधानी का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस हुआ. राजधानी के शहरी क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान चाईबासा जिले का रहा. वहां न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.
Posted By : Guru Swarup Mishra