Jharkhand Weather Forecast news: पश्चिमी विक्षोभ का असर इनदिनों झारखंड में दिख रहा है. शुक्रवार को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. वहीं, कहीं-कहीं बर्फवारी भी हुई है. बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 10 फरवरी को भी बारिश की संभावना जतायी है.
केंद्रीय मौसम संस्थान, रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान में विक्षोभ और उत्तर भारत में हो रही बारिश और बर्फवारी का असर झारखंड के कई जिलों में शुक्रवार को देखने को मिला. वहीं, बारिश के बाद दिन भर आकाश में बादल छाये रहे.
मौसम विभाग ने आगामी 10 फरवरी, 2022 को बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हालांकि, 5 फरवरी से 9 फरवरी, 2022 तक मौसम मुख्यत: साफ रहेगा. सुबह में कोहरा या धुंध रहेंगे, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा.
Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड में प्लस टू स्कूलों के लिए करीब 1400 टीचर्स के लिए जल्द निकलेगी वैकेंसी
मौसम केंद्र, रांची ने राज्य के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की गयी है. साथ ही पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभों से दूर रहने एवं किसानों को खेतों में नहीं जाने की अपील की गयी है. इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी थी और इसका असर भी दिखा.
शुक्रवार को रांची के अलावा हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, लातेहार, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां और रामगढ़ जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई.
मौसम केंद्र ने 5 फरवरी से मौसम साफ रहने की संभावना जतायी है. बताया गया कि सरस्वती पूजा के दिन मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आंशिक बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. इस दौरान हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक चलेगी. इससे ठंड बढ़ेगी.
Also Read: किसानों से आम की फसल खरीद कर नहीं हुआ भुगतान, गुमला के घाघरा थाने में केस दर्ज, जानें मामला
Posted By: Samir Ranjan.