Jharkhand Weather News: झारखंड में गर्मी परवान पर है. वहीं, स्कूल भी खुले हैं. तेज धूप में बच्चों को घर जाना परेशानी का सबब बना है. इसी को देखते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्कूलों का टाइम चेंज करने का आग्रह किया है. राज्य में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ा हुआ है.
पूर्व सीएम ने पत्र में क्या लिखा
पूर्व सीएम रघुवर दास ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिक गर्मी के कारण लू भी चलने लगे हैं. भीषण गर्मी और लू के कारण स्कूली छात्र बीमार पड़ रहे हैं. इसको देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन करना बेहतर होगा. बढ़ती गर्मी के कारण स्कूल सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चलाया जाए और शेष कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से चलाने की व्यवस्था की जाए, ताकि सुरक्षित रह कर शिक्षा ग्रहण कर सके.
पत्र के माध्यम से मुख्य सचिव से आग्रह
साथ ही मुख्य सचिव से आग्रह किया कि झारखंड के स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को इस प्रकार निर्धारित की जाए कि विद्यार्थी शिक्षा भी ग्रहण कर सके और स्वस्थ भी रहें. उन्होंने मुख्य सचिव से इस दिशा में जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है. पूर्व सीएम श्री दास ने कहा कि जिस तरह से बच्चों की शिक्षा जरूरी है, उसी तरह से उनके स्वास्थ्य का देखभाल करना भी राज्य सरकार दायित्व है.
राज्य में 40 डिग्री से ऊपर पारा
राज्य में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. कहीं-कहीं लू भी चल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के तीन जिले पलामू, गढ़वा और चतरा में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. वहीं, 14 जिलों में 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. इसके अलावा 7 जिलों में 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.
Posted By: Samir Ranjan.