25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News : ठनका गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बाल-बाल बचा मासूम, मां ने तोड़ा दम, झारखंड में वज्रपात ने ली 11 की जान

Jharkhand Weather News, रांची न्यूज : ठनका की चपेट में आने से खूंटी जिले के कर्रा में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं पूरे झारखंड में 11 लोगों की मौत हुई है. कर्रा थाना क्षेत्र के लरता डहु टोली में शनिवार दोपहर दो बजे हुई घटना में मंगा मुंडा (55 वर्ष), पत्नी जीवंती मुंडाइन (48 वर्ष), बेटा पुना मुंडा (32 वर्ष), पुत्रवधू जयमा मुंडाइन (27 वर्ष) और पोता आयुष मुंडा (5 वर्ष) की मौत हो गयी. ढाई साल का पोता अर्पण मुंडा जो अपनी मां जयमा मुंडाइन की गोद में था वह सुरक्षित बच गया, जबकि मां की मौत हो गयी.

Jharkhand Weather News, रांची न्यूज : ठनका की चपेट में आने से खूंटी जिले के कर्रा में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं पूरे झारखंड में 11 लोगों की मौत हुई है. कर्रा थाना क्षेत्र के लरता डहु टोली में शनिवार दोपहर दो बजे हुई घटना में मंगा मुंडा (55 वर्ष), पत्नी जीवंती मुंडाइन (48 वर्ष), बेटा पुना मुंडा (32 वर्ष), पुत्रवधू जयमा मुंडाइन (27 वर्ष) और पोता आयुष मुंडा (5 वर्ष) की मौत हो गयी. ढाई साल का पोता अर्पण मुंडा जो अपनी मां जयमा मुंडाइन की गोद में था वह सुरक्षित बच गया, जबकि मां की मौत हो गयी.

पूरा परिवार गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित जोरको मुंडा टांड़ में अपने खेत में धान छींटने गया था. इसी क्रम में बारिश होने लगी. पूरा परिवार एक पेड़ के नीचे छिपने जा रहा था, तभी ठनका गिर गया और सभी उसकी चपेट में आ गये. वहीं ढाई साल का पोता अर्पण मुंडा जो अपनी मां जयमा मुंडाइन की गोद में था वह सुरक्षित बच गया, जबकि मां की मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Weather News : झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम, रांची नगर निगम के सफाई महाअभियान की खुली पोल, शहर की हालत नारकीय

मंगा मुंडा के परिवार में दो बेटी कृपा कुमारी, करुणा कुमारी और ढाई साल का पोता अर्पण मुंडा ही बचे हैं. घटना के वक्त करुणा घर पर थी, जबकि कृपा दिल्ली में रहती है. शाम लगभग चार बजे कुछ चरवाहा वहां से गुजर रहे थे, तब उन्होंने खेत में पड़े शवों को देखा. उन्होंने घटना की जानकारी कर्रा थाना को दी.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घुसा टोली में वज्रपात की एक दूसरी घटना में दंपती झुलस गये. पति भउवा होरो और पत्नी दुलारी होरो की स्थिति गंभीर है. दोनों को इलाज के लिए खूंटी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. दूसरी ओर लापुंग में शनिवार को दोपहर दो बजे गाय चराने गयी महिला सुनीता देवी की मौत वज्रपात से हो गयी. लोहरदगा के उडुमुड़ू पंचायत के बडमारा गांव में शनिवार शाम पांच बजे खेत में काम कर रहे नरेश साहू की मौत ठनका से हो गयी.

Also Read: झारखंड के लोहरदगा में बाघ मिलने के संकेत, ट्रैप कैमरे से रखी जा रही नजर, बाघ ने छह से अधिक पशुओं की ले ली जान

उधर, सेन्हा के सीठियो में 50 वर्षीय मछिंदर महली की मौत हो गयी. हंटरगंज में वज्रपात से पांच वर्षीय अंकुश कुमार की मौत हो गयी. वह बेला गांव निवासी राकेश यादव का पुत्र था. अंकुश अपने दादा राजदेव यादव के साथ साप्ताहिक हाट इमलियाटांड़ बाजार आया था. इसी दौरान वज्रपात हुई और उसकी चपेट में आने से अंकुश की मौत हो गयी. रेहला के डंडिला कला गांव निवासी गिरजा राम के पुत्र सतीश कुमार रवि (17) की मौत वज्रपात से हो गयी. सतीश गांव के अन्य लड़कों के साथ तालाब में मछली मार रहा था. उधर, मनिका स्थित थाना क्षेत्र के मटलौंग ग्राम निवासी नागेंद्र कुमार गुप्ता (28) की मौत वज्रपात से हो गयी.

वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत पर उनके आश्रित को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है, जबकि वज्रपात से होनेवाले प्रत्येक घायल को 4,300 से अधिकतम दो लाख रुपये तक (घायल की स्थिति के अनुरूप) दिया जा सकता है. मकान के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर प्रति मकान 95,100 रुपये मिल सकता है. झोपड़ियों की क्षति पर प्रति झोपड़ी 2,100 रुपये व दुधारू गाय, भैंस की मौत पर प्रति पशु 30 हजार रुपये दिया जायेगा. बैल,भैंसा जैसे पशु की मौत पर प्रति पशु 25 हजार रुपये, भेड़ व बकरी आदि की मौत पर प्रति पशु तीन हजार रुपये मिलेगा.

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : झारखंड में आज Complete Lockdown, बहुत जरूरी हो, तभी निकलें घर से

वज्रपात से प्रभावित व्यक्ति या संपत्ति के मुआवजे का भुगतान के लिए एफआइआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का होना आवश्यक है. इसके अलावा अंचल अधिकारी या जिले के आपदा प्रबंधन अधिकार या उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर मुआवजा या राहत के लिए अविलंब संपर्क करना चाहिए. तभी समय पर मुआवजे का भुगतान हो सकेगा.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा, टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले को मिलेगा दो करोड़ रुपये का इनाम

रांची में करीब एक सप्ताह के बाद अच्छी बारिश हुई. अधिकतम तापमान तो 32 डिग्री सेसि के आसपास ही था, लेकिन सुबह से पछुआ हवा के कारण गर्मी और उमस थी. दोपहर तीन बजे के बाद आकाश में बादल छा गये और बारिश शुरू हो गयी. दो घंटे में ही करीब 27 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, स्थानीय कारणों से बारिश हुई. सात जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. सात जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें