26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: मौसम का बदला मिजाज, बादल छाये रहने और बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

शुक्रवार को राजधानी रांची समेत कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है. बादल छाये रहने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग की मानें, तो 27 अप्रैल तक राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं, 25 अप्रैल तक तेज हवा चलने के कारण यलो अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather Forecast: बढ़ती गर्मी के बीच शुक्रवार को झारखंड के लोगों को कुछ हद तक राहत मिली. बादल छाये रहने और हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचायी. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गयी. मौसम विभाग की मानें, तो 27 अप्रैल, 2023 तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 25 अप्रैल तक तेज हवा चलने के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम का बदला मिजाज

मौसम का मिजाज बदल गया है. भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है. हवा के कारण तापमान नीचे आ गया है. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे आ गया है. राजधानी का तापमान भी 34 डिग्री सेसि के आसपास आ गया है. अधिकतम तापमान में तीन दिनों में करीब चार डिग्री सेसि की गिरावट आयी है. संताल परगना के सभी जिलों का तापमान 36 से 38 डिग्री सेसि के बीच है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान करीब 10 डिग्री सेसि गिरा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी सहित राज्य के करीब-करीब सभी जिलों के मौसम का मिजाज 28 अप्रैल तक बदला रह सकता है. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. ज्ञात हो कि गुरुवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था.

कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 22 से 24 अप्रैल तथा 26 से 27 अप्रैल तक राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, 25 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह तथा दक्षिणी भाग यानी कोल्हान के अलावा सिमडेगा और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: झारखंड : गुमला में कुपोषण के खिलाफ छिड़ी जंग, साग- सब्जियों की खेती और उपयोग पर जोर

25 अप्रैल तक यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 21 से 25 अप्रैल तक तेज हवा चलने के कारण यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं गर्जन या वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की उम्मीद है. वहीं, 25 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग, दक्षिण तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन या वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना जतायी है.

रांची और इसके आसपास के इलाकों में छाये रहेंगे बादल

21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक रांची और इसके आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाये रहने और मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. बादल छाये रहने से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिलेगी.

पांच दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना

इधर, साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शुक्रवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. शुक्रवार को साहेबगंज के तापमान में तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गयी. आकाश में बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. कृषि वैज्ञानिक डॉ बीके मेहता ने बताया कि शहर के तापमान में 23 अप्रैल को तीन डिग्री गिरावट रहेगा. 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री है. जबकि 23 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा. वहीं 24 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहेगा. अगले पांच दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना भी जतायी है.

Also Read: झारखंड : खरसावां के ढीपासाही स्कूल के 52 बच्चे चिलचिलाती धूप में पैदल चलकर पहुंचे बीआरसी, किया प्रदर्शन

आकाश में बादल से गिरा पारा, गर्मी से हल्की राहत

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला को लोगों को शुक्रवार को प्रचंड गर्मी से हल्की राहत मिली. सुबह से आसमान में बादल और हवा चलती रही. शुक्रवार को घाटशिला का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. वहीं, 20 अप्रैल की रात बिजली कटौती नहीं होने से राहत ली. 20 अप्रैल की दोपहर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. तेज गर्मी को देखते हुए शुक्रवार को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी 11 बजे होनी शुरू हो गयी. घाटशिला के अधिकतर गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी 11.25 से 11.30 बजे हुई. शुक्रवार को घाटशिला में तापमान कम रहा, लेकिन बादल के कारण उमस रहा. सुबह 8 बजे तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, 9 बजे 34 डिग्री, 10 बजे 37 डिग्री, 11 बजे 38 डिग्री, 1 बजे 38 डिग्री और 2 बजे 39 डिग्री सेल्सियस रहा.

गुवा में हल्की बूंदाबांदी से आठ डिग्री गिरा पारा, राहत

दूसरी ओर, पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा और आसपास के क्षेत्रों गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरु में मौसम ने करवट ली है. आसमान में छाये काले बादल सुबह हल्की बूंदा-बांदी होने व ठंडी तेज हवाओं के बहने से तापमान में अचानक भारी गिरावट आयी है. गुरुवार तक किरीबुरु का अधिकतम ताममान 38 डिग्री था, लेकिन शुक्रवार को यह घटकर अधिकतम 30 व न्यूनतम 20 डिग्री तक पहुंच गया है. अधिकतम तापमान में आठ डिग्री की गिरावट हुई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें