रांची: झारखंड के कई जिलों में रविवार से ही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. सिमडेगा, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान है.
इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार की सुबह से पूरे राज्य में कुहासा छाया रह रहा है. आगे भी सुबह में कोहरा छाये रहने का अनुमान है. मौसम िवभाग के अनुसार 26 जनवरी से मौसम साफ हो जाने की संभावना है.
खराब मौसम और कोहरे का असर विमान परिचालन पर : राजधानी में शनिवार की सुबह खराब मौसम और कुहासा रहने से रांची आनेवाले तीन विमान विलंब से आये. दिल्ली से आनेवाला गो एयरवेज का विमान दो घंटे, बेंगलुरु से आनेवाला विमान 30 मिनट और कोलकाता से रांची आनेवाला इंडिगो विमान एक घंटे विलंब से आया.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाके में आठ बजे तक घना कोहरा था. एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि दिन के दस बजे से मौसम साफ होने के बाद विमानों ने लैंड करना शुरू किया. रांची से उड़नेवाले विमान भी देर से उड़े.
गौरतलब है कि झारखंड में राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर आज खुलकर दिखने लगा है. राजधानी सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में रहेगा. इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. बारिश और बादल से अधिकतम तापमान गिरेगा और न्यूनतम तापमान चढ़ेगा.
Posted by: Pritish Sahay