13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Update News: शीतलहर की चपेट में झारखंड के कई जिले, यलो अलर्ट जारी

झारखंड के 10 जिलों में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है. इसको लेकर मौसम केंद्र, रांची ने यलो अलर्ट जारी किया है. रांची के कांके का पारा एक डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं खूंटी और डालटनगंज का पारा चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा.

Jharkhand Weather Update News: झारखंड के कई जिले इनदिनों शीतलहर की चपेट में हैं. शीतलहर के कारण जहां राज्य के सभी स्कूलों में केजी से पांच तक की कक्षाएं 15 जनवरी, 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है, वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है.

राज्य के 10 जिलों में शीतलहर चलने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक राज्य के 10 जिलों गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह में शीतलहर चल सकती है. इसको लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है. मौसम केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक कुछ जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री सेल्सियस नीचे तक जा सकता है. 14 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेगा. इस कारण न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा.

पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने बढ़ायी कनकनी

आसमान साफ होने और पहाड़ों की ओर से आनेवाली ठंडी हवाओं का सबसे अधिक असर यूपी-बिहार से सटे जिलों में पड़ रहा है. गढ़वा और पलामू के इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इन इलाकों में धूप भी कम निकल रही है, इसलिए ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है. वहीं, रविवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. अगले कुछ दिनों तक यहां का न्यूनतम तापमान इसी आसपास रहने की उम्मीद है.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: ठंड से अभी नहीं मिलेगी निजात, रांची के मैक्लुस्कीगांज में जमी ओस की बूंदें

15 जनवरी तक बंद रहेंगे केजी से पांचवी कक्षा तक के स्कूल

राज्य में केजी से पांचवीं कक्षा तक के लिए स्कूल अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. राज्य में चल रहे शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निर्देश पर विभाग ने रविवार को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.

कई निजी स्कूलों में आज से ऑनलाइन कक्षाएं

सरकार के 15 जनवरी तक पांचवीं कक्षा तक स्कूल बंद रखने के आदेश के बाद निजी स्कूलों ने इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है. इस बाबत डीएवी ग्रुप, डीपीएस, टेंडर हर्ट, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी, ब्रिजफोर्ड, चिरंजीवी स्कूल, यूरो किड्स, हिल टॉप, स्टेप बाई स्टेप, जेके हैप्पी फीट, जेके इंटरनेशनल ग्रुप, जी एंड एच स्कूल और लिटिल विंग्स स्कूल ने 14 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की बात कही है.

क्या है येलो अलर्ट

मौसम की स्थिति को देखकर मौसम विभाग संबंधित स्थानों के लोगों को अलर्ट करने के लिए रेड, ऑरेंज, येलो और ग्रीन अलर्ट जारी करता है. फिलहाल बात ‘येलो अलर्ट’ की – यह खतरे की घंटी की तरह होता है. ये ‘जस्ट वॉच’ का सिग्नल है यानी मौजूदा स्थिति में बेशक खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति सामने आ सकती है, इसके लिए तैयार रहें.

Also Read: Jharkhand News: स्वास्थ्य व्यवस्था पर नजर रखने के लिए झारखंड में बनेगी निगरानी टीम : मंत्री बन्ना गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें