Jharkhand Weather Update News: बेमौसम बारिश से लोगों को बुधवार से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 मार्च से आसमान साफ रहेगा. वहीं, 26 मार्च को एक बार फिर बारिश की संभावना जतायी गयी है. बेमौसम बारिश से किसानों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. कटनी के बाद खेतों में रखी रबी फसल भींग गयी, वहीं कई किसानों को इस बारिश से लाभ पहुंचने वाला है.
जमशेदपुर में मंगलवार को दिन भर बादल छाये रहे
जमशेदपुर में दोपहर हल्की बारिश (0.3 एमएम) हुई. इसका असर तापमान पर दिखा. तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से आसमान साफ रहेगा. वहीं, 26 मार्च को फिर बारिश के आसार हैं. मंगलवार को शहर के अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. दिन का तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा. रात का तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था. हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 69 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम मात्रा 44 प्रतिशत दर्ज की गयी.
रांची के बेड़ो में आंधी तूफान ने मचायी तबाही, कई घरों के छप्पर उड़े
रांची जिले के बेड़ो प्रखंड अंतर्गत घाघरा टिकरा टोली में बारिश के साथ आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचायी. इस दौरान तूफान से सात ग्रामीणों के घरों के एस्बेटर्स उड़ गये. जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा, उनमें मंगू उरांव, बुधवा खेस, जीतू खेस, बुधवा बड़ा, विनिता कुजूर, शनि कुजूर, सुको मिंज और सोमरा कुजूर आदि मौजूद थे. खबर मिलते ही पंचायत के मुखिया रमेश उरांव समेत पंचायत सचिव महादेव लकड़ा पीड़ित परिवारों के बीच गये. मुखिया रमेश उरांव ने अंचलाधिकारी से मिलकर अापदा प्रबंधन के तहत शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर वार्ड सदस्य लक्ष्मण कुजूर, संदीप कुजूर, पंचु व बुधराम टोप्पो और अमित कुजूर साथ में थे.
खूंटी में लगातार बारिेश से फसलों को 10 से 15 प्रतिशत तक हुआ नुकसान
खूंटी जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार को भी सुबह बारिश हुई. दोपहर के बाद आसमान साफ हुआ. लगातार बारिश के बाद पूरे जिले में ठंड बढ़ गयी है. लोगों ने गर्म कपड़ों को फिर से बाहर निकाल लिया है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार बारिश के कारण गेहूं, सरसों, चना सहित सब्जी की खेती में 10 से 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. बारिश से दानों का देर से पकना, जलजमाव के कारण फसलों का लेट जाना, जड़ वृद्धि में विफलता, तना सड़न व लाइट जैसी बीमारियां, फली का गिरना, फली का विकास सही से नहीं होना तथा फफूंद रोग देखा जा सकता है. इसके अलावा फल व सब्जियों का सड़ना, टमाटर के फल व फूल का गिरना, फलों का चटकना आदि रोग होने की संभावना बढ़ गयी है. दलहनी फसल तैयार हो तो उसकी कटाई कर सुरक्षित व सूखे स्थान पर रख दें. फल व सब्जियों के खड़ी फसल में रोग के प्रसार को कम करने के लिए गिरे हुए फल को हटा दें. उर्वरकों के साथ बाग की फसल में वानस्पतिक वृद्धि को प्रेरित करने के लिए विकास नियामकों का छिड़काव करना जरूरी है.
धनबाद में दिन भर छाये रहे बादल, शाम में झमाझम बारिश
धनबाद जिले में मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाये रहे. बादलों के बीच दाेपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन शाम होने के साथ आसमान में घने बादल छाने लगे. शाम 7.30 बजे झमाझम बारिश हुई. तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अभिषेक आनंद की मानें तो बुधवार को हल्की बादल रह सकते है. हालांकि बारिश के आसार नहीं है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा, तापमान में बढोतरी दर्ज की जाएगी.