Jharkhand News रांची : टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीतने वाली झारखंड की हॉकी दोनों बेटियां निक्की प्रधान और सलीमा टेटे रांची पहुंच गयी हैं. उनके साथ झारखंड हॉकी अध्यक्ष भोलानाथ सिंह भी थे. एयरपोर्ट पर राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने खिलाड़ियों का माला पहना कर स्वागत किया. वहां पर दोनों खिलाड़ियों के परिजन भी मौजूद थे. इस दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब सलीमा टेटे की मां दोनों खिलाड़ियों को गले लगाकर भावुक हो गयी. बता दें कि वो यहां से प्रोजेक्ट भवन जायेंगी.
बता दें कि दोनों खिलाड़ी जैसे ही रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे लोग प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दिये. लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी उत्सुक थे. एयरपोर्ट पर गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया और भारत माता के जय के नारे लगने लगे. एयरपोर्ट से खुली जीप में उन्हें ले जाया जा रहा है.
Also Read: हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान आज पहुंचेगी रांची, जानें दोनों खिलाड़ियों का अब तक का सफर
बता दें कि भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक में चौथी स्थान पर रही थी, ब्रॉन्ज मेडल के मैच में महिला टीम 4-3 से मुकाबला हार गयी थी, लेकिन ऐसा पहली बार था कि टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. बाद में पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ कर उनका हौसला बढ़ाया था, जिसके बाद झारखंड के सीएम ने भी ये घोषणा की थी कि झारखंड पहुंचने पर उनका स्वागत किया जायेगा और प्रोत्साहन के तौर 50-50 लाख रूपया भी इनाम स्वारूप दिया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon