18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED के समन पर रांची में JMM कार्यकर्ताओं का जुटान, CM हेमंत बोले- चिंता न करें, सरकार पूरा करेगी कार्यकाल

ED की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजने के खिलाफ JMM कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये हैं. गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सीएम आवास पहुंचे. यहां ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, सीएम ने ईडी को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है.

Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किये जाने के बाद JMM कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से JMM कार्यकर्ताओं का जुटान रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ. यहां से पार्टी कार्यकर्ता कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संयम बरतने को कहा. उन्होंने कहा कि विपक्ष लाख जतन कर ले, लेकिन राज्य की जनता के मिले समर्थन से यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

ईडी करें हमें गिरफ्तार

सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ईडी की ओर से समन भेजना एक साजिश का नतीजा है. वो डरने वाले नहीं हैं. ईडी आये और मुझे गिरफ्तार करे. कहा कि एक आदिवासी का बेटा झारखंड को सफलतापूर्वक चला रहा है, यह विरोधियों को पच नहीं रहा है. कहा कि आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए गुरुवार को रायपुर जाने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था. इसके बावजूद ईडी ने जान-बूझकर आज का दिन चुना. कहा कि हम घबराने वाले नहीं हैं. हमें गिरफ्तार करके दिखाए.

हमारे संयम का परीक्षा न ले विपक्ष

सीएम ने कहा कि अगर हमने जेल अभियान शुरू किया, तो जेल में जगह नहीं बचेगी. हमारे संयम का परीक्षा न ले विपक्ष. कहा कि विपक्ष कभी राजभवन, तो कभी ईडी ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, ताकि किसी तरह इस सरकार को घेरा जा सके. लेकिन, बताना चाहता हूं कि यूपीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.

Also Read: झारखंड: सीएम आवास पर झामुमो का शक्ति प्रदर्शन, हेमंत सोरेन बोले- आओ, मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ

हमें डराने की कोई कोशिश न करें

उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार को ED-CBI के नाम से डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह सरकार किसी से डरने वाली नहीं है. कहा कि JMM एक आंदोलनकारी पार्टी है. इस पार्टी ने कई आंदोलन को झेला है. अलग झारखंड के लिए कई शहीद हुए. इसके बाद हमें झारखंड अलग राज्य मिला है. इसलिए हमें कोई डराने-धमकाने की कोशिश न करें.

पांच को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन

मालूम हो कि ED द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजने के बाद JMM ने ईडी के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसके तहत आगामी पांच नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें