भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) झारखंड की यात्रा पर आ रहे हैं. वह 28 अक्टूबर को राजधानी रांची के हरमू मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के समापन समारोह में जेपी नड्डा मुख्य अतिथि होंगे. प्रदेश महामंत्री एवं बीजेपी मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने बुधवार (25 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को संकल्प यात्रा का समापन होगा. इसमें छह विधानसभा क्षेत्र (रांची, हटिया, कांके, मांडर, खिजरी और तमाड़) के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. इससे पहले 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 तक संकल्प यात्रा का नौवां चरण चलेगा. 28 अक्टूबर को ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के 312 अमृत कलश भी रांची आएंगे. प्रदीप वर्मा ने बताया कि नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा की वजह से संकल्प यात्रा को स्थगित किया गया था. अब यात्रा का नौवां और अंतिम चरण 26 अक्टूबर से शुरू होगा और 28 अक्टूबर को रांची में छह विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त सभा के साथ संपन्न होगा.
रांची, हटिया, कांके, मांडर, खिजरी व तमाड़ विधानसभा की होगी संयुक्त जनसभा
26 से 28 अक्टूबर तक चलेगा बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का नौवां चरण
28 अक्टूबर को ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के 312 अमृत कलश भी रांची आएंगे
संकल्प यात्रा का नौवां चरण कल से
बीजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने 26 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करेंगे. अगले दिन 27 अक्टूबर को ईचागढ़ और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. 28 अक्टूबर को अपराह्न दो बजे हरमू मैदान रांची में यात्रा का समापन होगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
‘अमृत वाटिका’ के लिए संग्रहीत मिट्टी के 312 कलश भी लाए जाएंगे
उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए झारखंड के गांव-गांव से पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया है. राज्य के सभी 263 प्रखंड और 49 नगर निकायों से जमा किए गए कुल 312 कलश भी संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम के दिन हरमू मैदान लाए जाएंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
Also Read: संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, बोले-2024 के चुनाव में बीजेपी को जिताएंबीजेपी नेताओं की रांची में हुई अहम बैठक
दूसरी तरफ, जेपी नड्डा के कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर बीजेपी कार्यालय में आज प्रदेश के नेताओं की एक अहम बैठक हुई. इसमें राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल, दीपक बंका और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर शामिल हुईं. नेताओं ने हरमू मैदान में बन रहे पंडाल का भी निरीक्षण किया.
Also Read: झारखंड : झामुमो का बाबूलाल की संकल्प यात्रा व आजसू पर निशाना, बीजेपी ने भी किया प्रहार