Jharkhand News: बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की चिंता सिर्फ बीजेपी ने की है. 70 वर्षों में किसी ने इस समाज की सुध नहीं ली है. आदिवासी समाज ने कुर्बानी दी है. कुर्बानी देने वालों शहीदों के गांवों को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. सीएम ने खुद व अपने करीबियों के नाम पर खदान लीज ले ली है. आप सब बदलाव के लिए बीजेपी को वोट कर मजबूत बनायें.
सीएम ने खुद ले ली खदान की लीज
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हर वर्ग की सुध ली है. महिलाओं को शौचालय की सुविधा दी है. पक्के मकान दिए हैं. ये बदलते भारत की तस्वीर है. उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने खुद के नाम पर और अपने करीबियों के नाम पर खदान की लीज ली है. झारखंड में नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस मूकदर्शक है. यहां की बहनें सुरक्षित नहीं हैं. आईएएस के आवास पर ईडी की रेड पर भी राज्य सरकार को परेशानी हुई.
Also Read: Jharkhand Breaking News Live: गिरिडीह में दिनदहाड़े महिला की हत्या
शहीदों के सपने नहीं हुए पूरे
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विश्वास रैली में कहा कि झारखंड के धरती आबा बिरसा मुंडा, नीलांबर-पीतांबर, सिदो-कान्हो समेत कई अमर शहीदों ने अपनी आहुति दी, लेकिन उनके सपने अब भी पूरे नहीं हुए. इसी कारण बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. 2014 से विकास की यात्रा शुरू हुई है. ये आदिवासियों के आत्मगौरव व आत्मसम्मान का कालखंड है.
भाजपा के दिलों में बसता है आदिवासी समाज
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के दिलों में आदिवासी समाज बसता है. अगल झारखंड राज्य के लिए आदिवासी समाज ने लड़ाई लड़ी. भाजपा ने राज्य के वर्षों की मांग पूरी की और झारखंड बनाया. बीजेपी ने जनता के सपनों को पूरा किया. सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खुद और करीबियों के नाम पर खदान का लीज लिया. पूजा सिंघल पर ईडी की रेड होने पर भी राज्य सरकार को परेशानी हुई.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में धड़ल्ले से हो रही बालू की तस्करी, बरसात के लिए भी बालू स्टॉक कर रहे तस्कर
आदिवासी समाज की चिंता किसी को नहीं
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी समाज की चिंता किसी ने नहीं की है, लेकिन बीजेपी ने इनकी हमेशा सुध ली है. डबल इंजन की सरकार ने जनजातीय आयोग का गठन किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे सुचारू रूप से शुरू तक नहीं किया. इन दिनों बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है. आदिवासी सीएम ने कभी भी आदिवासी समाज की चिंता नहीं की है. उन्होंने अविलंब पेसा कानून लागू करने की मांग की. इस मौके पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने झारखंड का निर्माण कराया और नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य को संवारने का काम किया है. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने मंच का संचालन किया. इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता व पद्मभूषण कड़िया मुंडा समेत अन्य मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra