7th JPSC Latest news, jharkhand jpsc exam news रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की तैयारी एक बार फिर से शुरू की है. कुल पांच लाख आवेदन में से स्क्रूटनी में सही पाये गये तीन लाख 69 हजार अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने के लिए केंद्र का निर्धारण करने की कार्रवाई शुरू की गयी है. आयोग ने राज्य के सभी 24 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है.
इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजकर केंद्र की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है. कुछ जिलों द्वारा पिछली बार भेजी गयी सूची में त्रुटि रह गयी थी, आयोग ने वैसे जिलों से त्रुटि में सुधार करते हुए पूरी तरह से सुरक्षित परीक्षा केंद्र की सूची मांगी है.
परीक्षा कोरोना गाइडलाइन के आधार पर ही होगी. राज्य में कोरोना संक्रमण के कम होने और राज्य सरकार की ओर से अॉफलाइन परीक्षा आयोजन की छूट मिलने के बाद ही आयोग परीक्षा तिथि का निर्धारण करेगा. मालूम हो कि आयोग ने दो मई 2021 को पीटी लेने की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर आयोग ने 19 अप्रैल 2021 को पीटी रद्द करने की घोषणा कर दी.
आयोग द्वारा चार सिविल परीक्षाओं के माध्यम से कुल 252 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इनमें उपसमाहर्ता के 44 पद, डीएसपी के 40 पद, जिला समादेष्टा के 16 पद, कारा अधीक्षक के दो पद, सहायक नगर आयुक्त के 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा के 41 पद, अवर निरीक्षक राजस्व के 10 पद, कृषि पशुपालन सहायक निबंधक के छह पद, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक के दो पद, नियोजन पदाधिकारी के नौ पद और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद शामिल हैं.
Posted By : Sameer Oraon