17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी, कट ऑफ डेट अधिक होने के कारण नहीं भर पा रहे हैं आवेदन

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गयी है, लेकिन कट ऑफ डेट संशोधित नहीं होने के कारण अधिक एज हो गये अभ्यर्थियों का आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है और इस बाबत आयोग की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गयी है.

रांची : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का आवेदन देने की तिथि 21 फरवरी की मध्य रात्रि तक बढ़ा दी गयी है, लेकिन कट ऑफ डेट संशोधित नहीं होने के कारण ओवर एज हो गये अभ्यर्थियों का आवेदन ऑनलाइन जमा नहीं हो पा रहा है. ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने पर ओवरएज बता रहा है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से इस बाबत कोई सूचना नहीं दी गयी है.

इस कारण आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें. वहीं कोई उनकी समस्याओं का समाधान भी नहीं कर पा रहा है. उल्लेखनीय है कि जेएसएससी ने मनोज कुमार बनाम झारखंड सरकार के मामले में झारखंड हाइकोर्ट के अंतरिम आदेश के आलोक में आवेदन देने की तिथि 21 फरवरी तक विस्तारित की है. सूचना में कट ऑफ डेट के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है. उधर आयोग से पूछे जाने पर बताया गया कि कट ऑफ डेट संशोधन के मामले में राज्य सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा है.

आयोग ने जारी की है सूचना :

21 फरवरी की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन जमा होगा, जबकि 23 फरवरी की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान हो सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि 25 फरवरी की मध्य रात्रि तक निर्धारित है. समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी की मध्यरात्रि तक किया जा सकेगा.

हाइकोर्ट ने पूर्व में आवेदन दे चुके अभ्यर्थियों को इस बार की परीक्षा में मौका देने का दिया है निर्देश

21 फरवरी की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का समय है निर्धारित

स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की चल रही है प्रक्रिया

स्नातकस्तरीय 956 पदों पर बहाली होगी

स्नातकस्तरीय 956 विभिन्न पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया जारी है. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384 पद, कनीय सचिवालय सहायक के 322 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों सहित कुल 956 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी.

पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया है कि आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. इस अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होने का प्रावधान शिथिल रहेगा.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें