रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि 2 हजार का नोट चलन से हटाना नोटबंदी की तरह ही एक राजनीतिक निर्णय है. दुर्भाग्य ये है कि इसकी उम्र महज 6-7 साल रही. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2 हजार रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की और कहा कि ये नोट 30 सितंबर तक बैंक खाते में जमा कराये जा सकते हैं या बदले जा सकते हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि चलन से 2 हजार रुपये का नोट हटाना नोटबंदी की तरह ही एक राजनीतिक निर्णय है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2016 में की गयी नोटबंदी की तरह ही ये राजनीतिक निर्णय है. दुर्भाग्य है कि 2 हजार रुपये के नोट की उम्र महज छह-सात साल रही. इस दौरान सीएम ने कहा कि नोटबंदी के चलते दो लाख से अधिक छोटे एवं मझोले उद्योग बंद हो गये. हर चीज की एक उम्र होती है, लेकिन 2 हजार के नोट की उम्र महज 6-7 साल रही.
Also Read: झारखंड: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की बोलती थी तूती, थ्री लेयर थी सिक्योरिटी, आया शिकंजे में
आपको बता दें कि नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था और 2000 रुपये का नोट लाया गया था. आरबीआई के अनुसार 2 हजार रुपये के नोट आमतौर पर लेन-देन में इस्तेमाल नहीं किये जाते हैं एवं अन्य मूल्यों के नोटों का भंडार इतना है कि वे जनता की नोटों की जरूरतों को पूरा करता रहेगा.