Ranchi News: पतरातू ग्रिड में उत्पन्न हुआ संकट फिलहाल टल गया है. वहीं, कांके ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली संकट को देखते हुए झारखंड ऊर्जा संचरण निगम ने शनिवार को हटिया ग्रिड से 132 केवी सिंगल सर्किट से कांके ग्रिड को जोड़ कर बिजली चार्ज कर दिया. इस ट्रांसमिशन लाइन के चार्ज होने के साथ ही कांके ग्रिड को फुल लोड बिजली मिलनी शुरू हो गयी.
जिस वक्त इस लाइन से आपूर्ति दी गयी, उस वक्त कांके ग्रिड से 55 मेगावाट डिमांड दर्ज की गयी. रविवार को यहां दूसरा सर्किट भी चार्ज कर दिया जायेगा. ताकि, आपात स्थिति में बिजली समस्या से निबटा जा सके. ज्ञात हो कि पिछले दिनों पतरातू ग्रिड के अंदर लगा 315 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद कांके ग्रिड को जुगाड़ के सहारे किसी तरह से 75 की जगह 30 मेगावाट बिजली उपलब्ध करायी जा रही थी. इससे राजधानी और पूर्वोत्तर इलाके की बड़ी आबादी को 10 घंटे से ज्यादा लोड शेडिंग का सामना करना पड़ा था.
Also Read: Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर रहा झारखंड के आमदा खादी पार्क का गांधी संग्रहालय
दुर्गापूजा के दौरान बिजली की आंख मिचौली या आपात स्थिति से निबटने के लिए बिजली विभाग ने 24 घंटे चलनेवाला सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया है. यह कंट्रोल रूम डोरंडा स्थित बेहद अत्याधुनिक स्कॉडा सेंटर में बनाया गया है. यहां से दो से पांच अक्तूबर तक सभी सबस्टेशनों की पूरी निगरानी रहेगी. विद्युत आपूर्ति अंचल रांची के उपभोक्ता दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की किसी भी समस्या को यहां दर्ज करा सकेंगे. डिवीजन के कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी कार्यपालक अभियंता को दी गयी है. वहीं, सभी पंडालों के पास आवश्यक्तानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसके लिए आयोजकों से पंडालों के करीब एक विशेष जगह आरक्षित करने की मांग की गयी है.
बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए जेबीवीएनएल ने लैंड लाइन नंबर 0651-2490014 और व्हाट्सऐप नंबर 9431135682 जारी किया है. यह दोनों नंबर तक रात-दिन काम करेंगे. उपभोक्ता अपने इलाके से संबंधित बिजली की समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं.