18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karma Puja Jharkhand 2022: आदिवासियों के महानतम पर्व करमा की कई कथाएं हैं प्रचलित

Karma Puja Jharkhand 2022: करम को लोग देव स्वरूप मानते थे. उन्हें खुश करने के लिए लोग उनकी पूजा-अर्चना करते थे. हर साल उनके सामने नृत्य भी करते थे. उसी परंपरा को आज भी लोगों ने बनाये रखा है. उसी तर्ज पर आज भी लोग करमा का त्योहार मनाते हैं.

karma puja jharkhand 2022: करमा आदिवासियों के महानतम पर्वों में एक है. इस बार करमा पर्व सितंबर के महीने में (karma puja kab hai) मनाया जा रहा है. महान पर्व में भाई-बहन के पवित्र रिश्तों की झलक दिखती है. बहनें भाई की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. करमा पर्व से जुड़ी कई कहानियां (karma puja story) और किंवदंतियां हैं.

करमा और धरमा की कहानी

एक समय की बात है. झारखंड प्रांत में करमा और धरमा दो भाई रहते थे. करमा लोगों को कर्म का महत्व बताता था. धर्मा लोगों को शुद्ध आचरण करने और धार्मिक जीवन जीने का रास्ता बताता था. करम को लोग देव स्वरूप मानते थे. उन्हें खुश करने के लिए लोग उनकी पूजा-अर्चना करते थे. हर साल उनके सामने नृत्य भी करते थे. उसी परंपरा को आज भी लोगों ने बनाये रखा है. उसी तर्ज पर आज भी लोग करमा का त्योहार मनाते हैं.

Also Read: Karma Puja 2022 Date: भाइयों की लंबी आयु, सुख-समृद्धि की कामना के साथ शुरू हुआ 6 दिवसीय करम महोत्सव
कर्मसेनी देवी को प्रसन्न करने के लिए करते हैं करम की पूजा

झारखंड की कुछ जनजातियों का मानना है कि कर्मी नामक वृक्ष पर कर्मसेनी देवी (Karmaseni Devi) रहती हैं. यदि उन्हें प्रसन्न कर लिया जाये, तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. देवी को खुश करने के लिए ही लोग घर में करम वृक्ष (Karam Tree) की डाली गाड़कर उसकी पूजा करते हैं. रात भर लोग नाचते-गाते हैं.

करम ने ईष्ट देव को मनाने के लिए पूरी रात किया नृत्य

झारखंड (Jharkhand) से सटे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अलग-अलग जिलों की अलग-अलग जनजातियों का मानना है कि करम पर जब विपत्ति आन पड़ी, तो उसने अपने ईष्ट देव को मनाने के लिए पूरी रात नृत्य किया. इसके बाद उसकी विपत्ति दूर हो गयी. इसलिए इस त्योहार में लोग रात भर नाचते हैं.

करम देवता की पूजा से अच्छी होती है फसल

छत्तीसगढ़ में रहने वाली उरांव जनजाति (Oraon Tribe) की मान्यता है कि करम देवता की पूजा करने से फसल अच्छी होती है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए ही लोग रात भर नृत्य करते हैं.

पिलचू बूढ़ी ने बेटियों के लिए किया था करमा पर्व

आदिवासियों के धार्मिक ग्रंथों और लोक कथाओं के अनुसार, करमा पूजा की शुरुआत पिलचू बूढ़ी (प्रारंभिक मानव माता) ने अपनी बेटियों के लिए की थी. तब से बहनें अपने भाइयों की रक्षा और प्रकृति की पूजा के रूप में करम डाली की पूजा करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें