रांची: राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी की वृद्धि की गयी है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है. परियोजना निदेशक द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में विद्यालय के पूर्णकालिक व अंशकालिक (घंटी आधारित) शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी गयी है.
मानदेय बढ़ोतरी एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी. विद्यालयों में घंटी आधारित वैसे शिक्षक, जिन्हें वर्तमान में अधिकतम 11 हजार रुपये मानदेय भुगतान का प्रावधान है, उन्हें बढ़ोतरी के बाद अधिकतम 13200 रुपये मानदेय दिया जायेगा. वैसे शिक्षक, जिन्हें घंटी के आधार पर मानदेय का भुगतान किया जाता है, उन्हें अब मिलनेवाली राशि में 20 फीसदी बढ़ोतरी के साथ मानदेय का भुगतान किया जायेगा.
वित्तीय वर्ष 2021-22 में नियुक्त शिक्षकों के मानदेय में यह बढ़ोतरी प्रभावी नहीं होगी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय के लिए समग्र शिक्षा अभियान से मिलनेवाली राशि के अतिरिक्त राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी. वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय की पूरी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी.
Posted By: Sameer Oraon