रांची : झारखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. खेल की दिशा में राज्य में नया अध्याय लिखा जायेगा. खेलो इंडिया के तहत राज्य के 12 खेल केंद्रों में खेलो इंडिया के केंद्रों का भी संचालन किया जायेगा. इससे देश के चुनिंदा खिलाड़ी अभ्यास करने यहां आयेंगे. इसका लाभ झारखंड के खिलाड़ियों को भी मिलेगा.
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने खेलो इंडिया के तहत झारखंड के केंद्रों की सूची जारी की है. झारखंड सरकार और सीसीएल के ज्वाइंट वेंटर से संचालित जेएसएसपीएस (झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी) में 10 केंद्र होंगे. इसके अलावा एक सेंटर टाटा आर्चरी अकादमी (जमशेदपुर) और एक बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर (सिल्ली) में संचालित होगा.
खेलो इंडिया के केंद्रों का संचालन झारखंड में होने से यहां के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा. देशभर से चुने गए युवा खिलाड़ी राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगे. इसका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा. खेल की दिशा में ये सराहनीय कदम है. एक ही सेंटर में अभ्यास करने के कारण ये खेलो इंडिया के विशेषज्ञ कोच से सलाह भी ले सकेंगे. इससे स्थानीय प्रशिक्षकों को भी फायदा होगा.
रांची के खेलगांव स्थित जेएसएसपीएस में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, शूटिंग, तैराकी, वेटलिफ्टिंग और कुश्ती के अलावा बिरसा मुंडा अकादमी (कंपाउंड तीरंदाजी), टाटा आर्चरी अकादमी (रिवर्क तीरंदाजी) को खेलो इंडिया का सेंटर बनाया गया है. खिलाड़ियों को पढ़ाई, मेस, खेल उपकरण एवं रहने-खाने की सुविधा दी जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra