16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khelo Jharkhand Competition: खेलो झारखंड प्रतियोगिता आज से, राज्य के 2600 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

जिला स्तर पर सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दस अलग-अलग कमेटी गठित की गयी है. प्रतियोगिता का समापन 21 दिसंबर को होगा.

Ranchi News: राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता (Khelo Jharkhand Competition) आज यानी 15 दिसंबर से शुरू होगी. प्रतियोगिता दो चरण में होगी. प्रथम चरण की प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर तक व दूसरे चरण की प्रतियोगिता 19 से 21 दिसंबर तक होगी. प्रथम चरण की प्रतियोगिता में एथलिट, कराटे, हॉकि, कुश्ती का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता खेलगांव स्थिति अलग-अलग स्टेडियम में होगी. प्रतियोगिता का उदघाटन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे. इसमें राज्य भर के 2600 प्रतिभागी भाग लेंगे.

Also Read: राज्यपाल ने CM हेमंत को लिखा पत्र, मेन रोड हिंसा और रोप-वे हादसे की जांच पूरी कर कार्रवाई करने का आदेश

दस अलग-अलग कमेटी गठित

जिला स्तर पर सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दस अलग-अलग कमेटी गठित की गयी है. प्रतियोगिता का समापन 21 दिसंबर को होगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे. दूसरे चरण में तीरंदाजी, कबड्डी, वॉलीबॉल व फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand: डाक निदेशालय ने नियमों में किया बदलाव, अब निजी नौकरी वाले भी ले सकेंगे डाक जीवन बीमा का लाभ

हजारीबाग के 94 बच्चें खेलो झारखंड प्रतियोगिता में होंगे शामिल

बता दें कि हजारीबाग जिले के सरकारी स्कूल से 94 बच्चें खेलो झारखंड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रांची रवाना हो चुके हैं. इसके लिए डीसी नैंसी सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी है. वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

Also Read: गोड्डा में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम आज, CM हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी

कौन-कौन से खेल का आयोजन

खेलो झारखंड प्रतियोगिता (Khelo Jharkhand Competition) में 100 मीटर से लेकर 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़ के साथ लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, शॉर्टपुट, जैवलिन थ्रो, हॉकी, कबड्डी और फुटबॉल मैच खेले जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें