Kisan Andolan Chakka Jam Updates, Jharkhand News, कोडरमा/रांची/हजारीबाग न्यूज : नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों के समर्थन में झारखंड में भी कई जिलों में सड़क पर उतरकर लोगों ने सड़क जाम किया. रांची, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार और कोडरमा समेत कई जिलों में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रांची के बूटी मोड़ पहुंचकर चक्का जाम कार्यक्रम में शामिल हुए और किसानों का समर्थन किया. इस दौरान उनके हाथ में किसान एकता जिंदाबाद की तख्ती भी थी.
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से रांची जिले में तीन जगहों बूटी मोड़, चान्हो व बुंडू चौक की मुख्य सड़क पर लोग धरने पर बैठ गये थे और आंदोलनरत किसानों का समर्थन कर रहे थे. इसके साथ ही ये नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे.
Also Read: Kisan Chakka Jam Updates : किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा का चक्का जाम, रांची के इन रास्तों से जाने से बचेंरांची के नामकुम इलाके में किसानों के समर्थन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने दुर्गा सोरेन चौक पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में सड़क जाम किया.
झारखंड के कोडरमा जिले में भी किसान आंदोलन के समर्थन में झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक पर उतरकर लोगों ने सड़क जाम किया.
हजारीबाग जिले के इचाक में भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरकर लोगों ने चक्का जाम किया.
रांची के बूटी मोड़ स्थित शिवाजी चौक पर झारखंड के सत्तारुढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता चक्का जाम में शामिल हुए. सुप्रियो भट्टाचार्य, महुआ माजी समेत अन्य मौजूद थे.
झारखंड राज्य किसान सभा ने भी रांची के बूटी मोड़ के समीप किसानों के समर्थन में चक्का जाम किया. इस दौरान कई नेता मौजूद थे.
रांची के रातू प्रखंड में भी किसानों के समर्थन में चक्का जाम किया गया. मौके पर पुलिस भी मुस्तैद दिखी.
झारखंड के खूंटी में खूंटी-सिमडेगा पथ को झामुमो कार्यकर्ताओं ने जाम किया.
रांची के बूटी मोड़ पर लगे जाम को सदर थाना प्रभारी वेंकटेश ने खत्म कराया.
नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में झारखंड में भी राजनीतिक दलों ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया. लातेहार में भी चक्का जाम किया गया.
आंदोलनरत किसानों के समर्थन में झारखंड के हजारीबाग में भी राजनीतिक दलों ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया. चक्का जाम से आवागमन प्रभावित हुआ.
Posted By : Guru Swarup Mishra