11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुड़मी आंदोलन : आज रद्द रहेंगी 72 ट्रेनें, रांची से गुजरने वाली ट्रेनों की जानें स्थिति

कुड़मी आंदोलन का आज चौथा दिन है. अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को शनिवार को भी रद्द किया है. आठ अप्रैल को 72 ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेनों के नहीं चलने से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Kudmi Andolan: कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग को लेकर बुधवार पांच अप्रैल, 2023 से शुरू हुआ आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन और आद्रा मंडल के कुसतौर स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे हुए हैं. इस कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे (दपूरे) को अब तक 244 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है. अकेले खड़गपुर मंडल को 25 करोड़ रुपये नुकसान होने की खबर है. इस दौरान हजारों यात्री अपने गंतव्य स्टेशनों पर जा नहीं पा रहे हैं. लोग स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. शुक्रवार को दपूरे की 71 ट्रेनों को रद्द कर देना पड़ा. आठ अप्रैल (शनिवार) को 72 ट्रेनों को रद्द करने की सूची जरी की गयी है. इनमें लंबी दूरी के साथ कई लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं.

स्थिति चिंताजनक

कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. चक्का जाम के दूसरे दिन गुरुवार को दपूरे की 88 मेल, एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया था. दपूरे के अधिकारियों का कहना है कि लिंक ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर फंसे होने के कारण हावड़ा, खड़गपुर और सांतरागाछी स्टेशनों तक पहुंच नहीं पा रही हैं. स्थिति काफी चिंताजनक है. खड़गपुर मंडल की ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई दौर की बैठकों के बाद भी प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हैं.

रांची से भी रद्द रहेंगी 14 ट्रेनें

कुड़मी आंदोलन की वजह से चौथे दिन भी रांची रेल मंडल से चलनेवाली 14 ट्रेनें शनिवार को रद्द रहेंगी. इधर, शुक्रवार को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की वजह से रांची रेलवे स्टेशन यात्री घंटों फंसे रहे. सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि आंदोलन के कारण 22 ट्रेनें शुक्रवार को प्रभावित रहीं.

Also Read: Indian Railways News: बंगाल में कुड़मी आंदोलन का तीसरा दिन, रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज रद्द और डायवर्ट

आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– अल्लपुजा (एलेप्पी)-धनबाद एक्सप्रेस (13352)

– हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन (18036/18035)

– हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस (18616/18615)

– नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22824)

– हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (22891)

– रांची-हावड़ा एक्सप्रेस (22892)

– गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्स (15028)

– इस्लामपुर-हटिया एक्स (18623)

– गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (13319)

– कामाख्या-रांची एक्स (05671)

– आंनदविहार-हटिया एक्स (12818)

– सिकंदराबाद-रक्सौल एक्स (17007)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें