19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : Covid-19 हॉस्पिटल के ICU में टूटे बेड, नग्न मरीज, भाजपा नेता ने सीएम से पूछा : क्या आप इतने मजबूर हैं, हेमंत ने दिये जांच के आदेश

Coronavirus in Jharkhand, Covid19, RIMS, Hemant Soren, Jharkhand News, Kunal Sharangi : भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड19 आइसीयू आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था को ट्विटर पर सार्वजनिक किया. इसमें आइसीयू के बेड टूटे हैं. एक मरीज नग्न अवस्था में फर्श पर बैठा है. एक मरीज बेड के नीचे सो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए श्री षाड़ंगी ने लिखा कि ये राज्य की राजधानी के रिम्स के कोविड19 विभाग के आइसोलेशन वार्ड के आइसीयू की तस्वीरें हैं. इन्हें शेयर करते हुए शर्म महसूस होती है.

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रवक्ता ने पूछा कि क्या आप इतने मजबूर हो गये हैं, तो मुख्यमंत्री ने प्रशासन को मानवीय हितों के प्रति अधिक संवेदनशील बनने की नसीहत दी. मामला कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करने वाले कोविड19 अस्पताल की व्यवस्था से जुड़ा है.

भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड19 आइसीयू आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था को ट्विटर पर सार्वजनिक किया. इसमें आइसीयू के बेड टूटे हैं. एक मरीज नग्न अवस्था में फर्श पर बैठा है. एक मरीज बेड के नीचे सो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए श्री षाड़ंगी ने लिखा कि ये राज्य की राजधानी के रिम्स के कोविड19 विभाग के आइसोलेशन वार्ड के आइसीयू की तस्वीरें हैं. इन्हें शेयर करते हुए शर्म महसूस होती है.

श्री षाड़ंगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये तीसरे तल्ले पर स्थित आइसोलेशन वार्ड के आइसीयू की तस्वीरें हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि अगर ऐसे अमानवीय तरीके से लोगों को हॉस्पिटल में रखा जाता है, तो यह अक्षम्य अपराध है. इसके साथ ही युवा नेता ने हेमंत सोरेन से सवाल किया है कि क्या वह इतने मजबूर हो गये हैं.

Also Read: Covid-19 in Jharkhand : झारखंड आने वाले
लोगों को 14 दिन रहना होगा कोरेंटिन, हेमंत सरकार ने जिला प्रशासन को दिये ये अधिकार

कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के कोविड19 आइसीयू आइसोलेशन वार्ड की अव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने उपायुक्त रांची को मामले की जांच करने एवं ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि इस संबंध में जो कार्रवाई वह करेंगे, उसकी सूचना उन्हें (मुख्यमंत्री को) दें.

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा है कि शासन-प्रशासन को मानवीय हितों के प्रति अधिक संवेदनशील रहने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि रिम्स कोविड19 आइसीयू आइसोलेशन वार्ड की तस्वीरें साझा कर मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि वार्ड में मरीजों के लिए लगा बेड टूटा हुआ है.

Also Read: मुश्किलों में पाई कामयाबी! टीवी पत्रकार बनना चाहती हैं ‘आर्ट्स टॉपर नंदिता’

इसकी वजह से मरीज फर्श पर लेटा हुआ है. एक मरीज को अर्धनग्न अवस्था में दिखाया गया है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने रांची के उपायुक्त को जांच करने और लोगों के प्रति संवेदनशील रहने के लिए कहा है. उल्लेखनीय है कि झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला तेजी से फैल रहा है. अस्पतालों में बेड तेजी से भरते जा रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें