21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुड़मी आंदोलन से 5 दिन में दक्षिण पूर्व रेलवे 1700 करोड़ का नुकसान, 4.32 लाख यात्री परेशान

सैकड़ों की संख्या में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें फंसी हुई हैं. अब इनका परिचालन सुचारू कराने का प्रयास किया जायेगा. हालांकि, स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में एक-दो दिन लग सकता है. पांच अप्रैल से प्रदर्शनकारी कुस्तौर और खेमाशुली स्टेशनों पर धरना दे रहे थे.

कुड़मी समाज ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने, कुरमाली भाषा को मान्यता देने और सरना धर्म कोड अविलंब चालू करने की मांग को लेकर चल रहे अपने रेल रोको आंदोलन को रविवार को वापस ले लिया. दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह 11:45 बजे आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन से प्रदर्शनकारियों के हटने का सिलसिला शुरू हुआ. शाम को खड़गपुर मंडल के खेमाशुली और आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन से भी प्रदर्शनकारी हट गये. अब ट्रेनों को धीरे-धीरे परिचालन सामान्य होगा.

  • कुस्तौर, खेमाशुली व कोटशिला स्टेशन से हटे प्रदर्शनकारी

  • ट्रेनों का परिचालन समय पर करने में जुट गया है रेलवे

  • स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में एक से दो दिन लग सकते हैं

  • रविवार को झारखंड से भी 500 वाहनों से कुड़मी कोटशिला पहुंचे थे

सैकड़ों की संख्या में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें फंसी हुई हैं. अब इनका परिचालन सुचारू कराने का प्रयास किया जायेगा. हालांकि, स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में एक-दो दिन लग सकता है. पांच अप्रैल से प्रदर्शनकारी कुस्तौर और खेमाशुली स्टेशनों पर धरना दे रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने कुस्तौर मोड़ के पास सड़क मार्ग को भी बंद कर दिया था. रविवार को भी दिन में प्रदर्शनकारी कोटशिला स्टेशन पर धरने पर बैठ गये थे. देर रात यहां से भी प्रदर्शनकारी हट गये. रविवार को झारखंड से भी लगभग 500 वाहनों से कुड़मी कोटशिला पहुंचे और वहां रेल रोको आंदोलन में शामिल हुए.

Also Read: Kurmi Protest: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, खेमाशुली में भी कुड़मियों का रेल रोको आंदोलन खत्म

सबसे ज्यादा नुकसान खड़गपुर मंडल को

कुड़मी आंदोलन के कारण रेलवे को 435 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. एक आकलन के अनुसार, लगभग 4,32,000 यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. पांच अप्रैल से खड़गपुर मंडल और आद्रा मंडल में ट्रेन सेवा प्रभावित होने से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्व रेलवे को 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान खड़गपुर मंडल को हुआ है.

प्रशासन का प्रस्ताव नहीं माना, खुद खत्म किया आंदोलन : अजीत महतो

आदिवासी कुड़मी समाज के मुखिया अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि राज्य प्रशासन के साथ लगातार बैठकें हुईं. बैठक सफल नहीं होने के कारण प्रशासन ने हमें पत्र दिया. जिसमें 10 अप्रैल को मुख्य सचिव से बैठक कर मांगों के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन के अनुरोध पर नहीं, संगठन ने खुद से कुस्तौर स्टेशन तथा मोड़ पर आंदोलन खत्म कर दिया है.

Also Read: Kurmi Protest: झारखंड में कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन 5वें दिन समाप्त, अनूप महतो ने कही ये बात
सोमवार से ट्रेनों को रिस्टोर किया जायेगा : सीनियर डीसीएम

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन, खड़गपुर मंडल के खेमाशुली और आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर जारी आंदोलन समाप्त होने की सूचना मिली है. संभवत: सोमवार से ट्रेनों को रिस्टोर किया जायेगा. जैसे-जैसे यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य होगा, इसकी सूचना जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें