13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 52 लाख बिजली उपभोक्ताओं का होगा KYC, जानें किन जिलों का बनेगा डाटा

झारखंड के 52 लाख बिजली उपभोक्ताओं की KYC की जाएगी. इसको लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड तैयारी शुरू कर दिया है. KYC के जरिए बिजली उपभोक्ताओं की पूरी जानकारी प्राप्त होगी.

Jharkhand News: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited- JBVNL) राज्य के 52 लाख बिजली उपभोक्ताओं की केवाईसी (KYC) करायेगा. इसकी तैयारी में वितरण निगम जुट गया है. वितरण निगम केवाइसी के जरिए यह पता करेगा कि कौन उपभोक्ता किस क्षेत्र में है. किस सब स्टेशन, फीडर और ट्रांसफॉर्मर से जुड़े हैं. उपभोक्ता का लोड कितना है. फोन नंबर, पता आदि के साथ सारे डाटा अपडेट किया जायेगा, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की सूचना उपभोक्ता को मैसेज के मध्यम से दी सा सकती है. वितरण निगम इसके लिए एक ऐप तैयार करायेगा. ऐप के जरिए ही उपभोक्ताओं की केवाईसी करायी जायेगी.

मोबाइल सॉफ्टवेयर के जरिए होगी KYC

केवाईसी के लिए मोबाइल सॉफ्टवेयर के जरिये अलग-अलग जोन में काम कराए जाने को वितरण निगम को एजेंसी की जरूरत है. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. निगम के जीएम राजस्व सुभकर झा ने बताया कि विभिन्न विद्युत आपूर्ति क्षेत्रो के लिये केवाईसी प्रकिया पूरी की जानी है.

इन क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं का होगा KYC

इनमें रांची के अलावा जमशेदपुर, धनबाद, दुमका, हजारीबाग, गिरिडीह और मेदनीनगर क्षेत्र शामिल है. जो भी एजेंसी केवाईसी के लिए डाटा इंट्री के काम में इच्छुक है, उनके पास घर-घर जाकर बैंकिंग, बीमा, बिजली बिल, जनगणना, निर्वाचन कार्ड, निर्वाचन क्षेत्र में केवाईसी के डाटा इंट्री के काम का अनुभव होना चाहिए. कम से कम दो साल का इस फील्ड में अनुभव होना चाहिए. हर साल एक लाख लोगों का डाटा इंट्री का अनुभव जरूरी होगा. केवाईसी डाटा इंट्री के लिए संबंधित सरकारी या निजी कंपनी का प्रमाण पत्र लगाना होगा.

Also Read: आयुष्मान योजना से कैंसर के मरीजों का इलाज बंद होने की आशंका, दूसरी बीमारियों का इलाज भी हुआ प्रभावित

केवाईसी के लाभ

श्री झा ने बताया कि केवाईसी होने से वितरण निगम के पास क्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओं का डाटा मौजूद होगा. ऐसे में कनेक्शन कहीं दूसरी जगह ट्रांसफर करने आसानी होगी. इसके तहत यह भी जानकारी मिलेगी कि कौन उपभोक्ता किस क्षेत्र में है. वहीं, भविष्य में बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज के माध्यम से सूचना दी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें