15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद को धारदार बनाकर चुनाव की तैयारी में जुटें, लालू यादव ने पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को दिया ये मंत्र

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सह गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने आज रविवार को नयी दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी.

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि संगठन को धारदार बनाकर अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. लगातार सदस्यता अभियान चलाएं. नेता-कार्यकर्ता एकजुट होकर गांव-गांव में घूमें और गरीबों की परेशानियों को दूर करें. संगठन मजबूत होगा, तभी लड़ाई लड़ी जा सकती है. झारख‍ंड राजद के प्रधान महासचिव सह गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को नयी दिल्ली में मुलाकात के दौरान उन्होंने ये निर्देश दिया.

लालू प्रसाद यादव से मिले संजय प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सह गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने आज रविवार को नयी दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी. झारखंड राजद के संगठन के संबंध में उन्हें विस्तार से बताया गया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. वर्तमान में झारखंड में पंचायत से प्रदेश स्तर तक संगठन की क्या स्थिति है, सदस्यता अभियान की वर्तमान स्थिति क्या है एवं विशेष रूप से नयी राज्य कार्यकारिणी से उन्हें अवगत कराया गया.

Also Read: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी का सबजोनल कमांडर बैजनाथ सिंह हथियार के साथ अरेस्ट, 60 से अधिक केस हैं दर्ज

अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुटें

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने निर्देश दिया कि पूरे झारखंड में संगठन को धारदार और मजबूत करें तथा सदस्यता अभियान निरंतर चलाते रहने की जरूरत है. अभी से ही चुनाव की तैयारी में लगने की जरूरत है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गांव-गांव जाकर गरीबों के दुख-दर्द को समझें और उनकी समस्या को जानें. समस्या का समाधान कैसे हो, इस पर काम करने की जरूरत है. गरीबों, पीड़ितों का हक अधिकार कैसे मिले, इसकी भी लड़ाई लड़ते रहने की आवश्यकता है. झारखंड राजद के महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद यादव ने सभी नेता-कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया है.

Also Read: सिरफिरे भाई ने की अजीबोगरीब हरकत, दांव पर फुफेरी बहन की प्रतिष्ठा, बारात आने पर जान मारने की धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें