रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आने के बाद मंगलवार को उन्हें एम्स भेज दिया गया. ब्लड रिपोर्ट और हार्ट में गड़बड़ी के संकेत मिलने पर आनन-फानन में स्टेट मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. बोर्ड में पांच विभागाध्यक्ष और इलाज कर रहे डॉक्टर शामिल हुए.
बोर्ड ने लालू को एम्स रेफर करने का फैसला लिया. उनको शाम 5:15 बजे रिम्स के पेइंग वार्ड से एंबुलेंस द्वारा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट भेजा गया, जहां से शाम 6:31 बजे एयर एंबुलेंस उन्हें लेकर उड़ा.
लालू प्रसाद की किडनी की समस्या में वृद्धि असंतुलित खानपान से हुई है. पिछले एक सप्ताह से लालू प्रसाद ने नमक और चीनी का प्रयोग बढ़ा दिया था. वहीं तले-भूने खाद्य पदार्थ का भी ज्यादा सेवन किया था, जिससे क्रिटनीन बढ़ गया था. दिल्ली जाने के क्रम में लालू के साथ उनकी पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार, राजद नेता भोला यादव उनके साथ हैं.
-
तेजी से खराब हो रही किडनी, मेडिकल बोर्ड ने लिया फैसला
-
13 से 15 फीसदी ही काम कर रही लालू प्रसाद की किडनी
-
किडनी फंक्शन के अलावा हार्ट में भी परेशानी शुरू हो गयी थी
-
असंतुलित खान-पान से बीमारी के बढ़ने की आशंका
क्रिटनीन बढ़ रहा था और इजीएफआर तेजी से घट रहा था. प्रोबीएनपी भी बढ़ा था, जिससे हार्ट फेल्योर का संकेत था. बोर्ड ने एम्स रेफर करने का फैसला लिया, जिससे वहां भेजा गया है.
डॉ विद्यापति, चेयरमैन मेडिकल टीम
Posted By: Sameer Oraon