14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव को जेल में कैसे मिला फोन, जांच में बड़ा खुलासा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले वायरल हुआ था ऑडियो

चारा घोटाला (Fooder Scam) के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो (RJD Chief) व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad yadav) तक मोबाइल फोन (Mobile Phone) पहुंचने और उनके द्वारा विधायक ललन पासवान (Lalan paswan) से की गयी बातचीत का ऑडियो वायरल (Audio Viral) हाेने के मामले में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने जांच की है

चारा घोटाला (Fooder Scam) के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो (RJD Chief) व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad yadav) तक मोबाइल फोन (Mobile Phone) पहुंचने और उनके द्वारा विधायक ललन पासवान (Lalan paswan) से की गयी बातचीत का ऑडियो वायरल (Audio Viral) हाेने के मामले में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने जांच की है. जांच में उन्होंने पाया कि सुरक्षाकर्मियों से हुई चूक के कारण लालू के पास मोबाइल पहुंचा़ आरोप है कि लालू से मिलने जाने वालों की जांच ढ़ंग से नहीं की गयी, जिससे मोबाइल उन तक पहुंचा और फिर पूरे देश में यह समाचार सुर्खियों में रहा़

इधर इस संबंध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि सेवादार जेल प्रबंधन ने दिया है़ लालू प्रसाद के साथ ही उनका सेवादार रहता है़ सेवादार कहता है कि वह अपने परिवार से बात करने के लिए मोबाइल रखता है़ ऐसे में सुरक्षाकर्मी क्या करे़ं हालांकि आरोप सुरक्षाकर्मियों पर लगा है, तो उसकी जांच करायी जायेगी कि सुरक्षाकर्मियों की इसमें क्या भूमिका है़

गौरतलब है कि पांच दिन पहले लालू ने विधायक ललन पासवान को फोन कर उन्हें अपने पक्ष में वोट करने और नहीं करने पर कोरोना संक्रमण पीड़ित होने का बहाना बना कर सदन से अनुपस्थित हाेने को कहा था़ इधर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता अनुरंजन अशोक ने बरियातू थाना में उक्त मामले में सनहा दर्ज कराया है. बरियातू थाना प्रभारी ने एक दारोगा को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है़

Also Read: रिम्स में मिल रही सुविधाओं का दुरुपयोग कर रहे लालू प्रसाद

सेवादार जेल का है और वह परिवार वालों से बात करने के लिए मोबाइल रखता है. इसमें सुरक्षाकर्मियों की क्या गलती : एसएसपी

Also Read: दिल्ली में जुट रहे हैं पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान, जानिये क्या है आगे की रणनीति ?

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें