9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनकार के बाद दिल्ली एम्स ने लालू प्रसाद को किया भर्ती, किडनी में समस्या आने पर रिम्स ने किया था रेफर

दिल्ली गये लालू प्रसाद यादव का इलाज आखिरकार एम्स में शुरू हो गया है. रिम्स प्रबंधन ने कल उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण एम्स ले जाने का निर्णय लिया था.

रांची : दिल्ली स्थित ऑल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने आखिरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भर्ती कर लिया है. हालांकि, संस्थान ने बुधवार को रांची रिम्स द्वारा रेफर किए जाने के बाद इलाज करने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब खबर यह आ रही है कि लालू प्रसाद का दिल्ली एम्स में इलाज शुरू हो गया है.

मालूम हो कि बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने कल उन्हें एम्स भेज दिया था. क्यों कि उनके ब्लड रिपोर्ट और हार्ट में गड़बड़ी के संकेत मिले थे जिसके बाद आनन-फानन में स्टेट मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया और एम्स ले जाने का फैसला लिया गया.

असंतुलित खानपान बनी खराब तबीयत की वजह

डॉक्टरों की मानें तो लालू की किडनी की समस्या असंतुलित खानपान से हुई है. क्योंकि पिछले एक सप्ताह से उन्होंने नमक और चीनी का प्रयोग बढ़ा दिया था. वहीं तले-भूने खाद्य पदार्थ का भी ज्यादा सेवन किया था, जिससे क्रिटनीन बढ़ गया था. बता दें कि दिल्ली जाने के क्रम में लालू के साथ उनकी पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार, राजद नेता भोला यादव उनके साथ थे.

Also Read: तेजी से खराब हो रही है लालू प्रसाद की किडनी, एयर एंबुलेंस से भेजे गये एम्स, जानें क्यों हुई तबीयत खराब
बीपी-शुगर से भी हैं परेशान

वो न सिर्फ किडनी फैल्योर जूझ रहे हैं बल्कि असंतुलित बीपी-शुगर से भी परेशान हैं. कुछ दिन पहले रिपोर्ट में उनकी क्रिटनीन 4.01 और इजीएफआर 15 आया था. उस वक्त मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ विद्यापति ने कहा था कि उनके शुगर का स्तर 270 से ऊपर चला गया है. लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें कंट्रोल डायट पर रहने और मीठे पकवान व तला-भुना खाने पर रोक लगा दी थी. उनकी किडनी पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें