12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lalu yadav viral audio case : डीसी-एसपी ने नहीं दी रिपोर्ट, जेल आइजी ने भेजा रिमाइंडर

लालू यादव वायरल ऑडियो मामला में जेल अधीक्षक ने जेल आइजी को रिपोर्ट भेज दी, लेकिन अभी तक डीसी-एसएसपी ने रिपोर्ट नहीं भेजी

रांची. बिहार के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन करने का ऑडियो वायरल होने के बाद चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को रिम्स निदेशक के केली बंगला से पेईंग वार्ड में 26 नवंबर को शिफ्ट कर दिया गया था.

जेल मैनुअल का उल्लंघन करने को लेकर जेल आइजी प्रशांत भूषण ने 26 नवंबर को ही मामले में रांची के डीसी व एसएसपी के अलावा बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक से मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी थी.

जानकारी के मुताबिक जेल अधीक्षक ने जेल आइजी को रिपोर्ट भेज दी, लेकिन अभी तक डीसी-एसएसपी ने रिपोर्ट नहीं भेजी. इसकी पुष्टि जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने सोमवार को की. उन्होंने कहा कि मामले में रिपोर्ट नहीं देने के कारण रांची के डीसी-एसएसपी को रिमांइडर भेजा गया है.

Also Read: उधार की राइफल से नेशनल गेम्स की तैयारी में जुटे गुमला के शूटर आलोक

वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इस मामले में पटना में बीजेपी विधायक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं मामले में झारखंड हाइकोर्ट में पीआइएल दायर किया गया था.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें