16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Land Mutation Bill : लैंड म्यूटेशन बिल और रोजगार पर सरकार को घेरने का फैसला, विधानसभा सत्र को लेकर एनडीए की बनी रणनीति

एनडीए (NDA) सदन के अंदर आक्रमक होगी. अनुबंध कर्मियों को काम से हटाये जाने, नियुक्ती पर रोक, राज्य में अपराध-नक्सल व जमीन लूट के मामले मेें विपक्ष के विधायक मुखर होंगे़ लैंड म्यूटेशन बिल (Land Mutation Bill) को लेकर विपक्ष के विधायक सरकार से जवाब मांगेंगे़

रांची : ( Monsoon Session ) एनडीए (NDA) सदन के अंदर आक्रमक होगी. अनुबंध कर्मियों को काम से हटाये जाने, नियुक्ती पर रोक, राज्य में अपराध-नक्सल व जमीन लूट के मामले मेें विपक्ष के विधायक मुखर होंगे़ लैंड म्यूटेशन बिल (Land Mutation Bill) को लेकर विपक्ष के विधायक सरकार से जवाब मांगेंगे़ इन मुद्दों को लेेकर विपक्ष का हंगामा हो सकता है तथा सदन की कार्यवाही बाधित हो सकती है़ शुक्रवार को सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के आवास पर विपक्ष की बैठक हुई़ इसमें सदन के चालू सत्र को लेकर रणनीति बनी़

Also Read: Monsoon Session : 2584.82 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश, कोरोना को लेकर आपदा प्रबंधन के लिए 912.33 करोड़ के प्रावधान का प्रस्ताव

कई मुद्दों पर मांगा जायेगा सरकार से जवाब : तय हुआ कि विपक्ष काेरोना संक्रमण बढ़ती महामारी व स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव सहित इसस दौरान आम लोगों की हो रही परेशानी, सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठी चार्ज तथा बेरोजगारी भत्ता को लेकर सरकार का पक्ष जानना चाहेगा़ इसके साथ ही राज्य में बिजली व पारा शिक्षक सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को कटघेरे में खड़ा करने की रणनीति बनायी गयी है़

इधर बैठक में बाद भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि सरकार जनविरोधी लैंड म्यूटेशन बिल लाने को आतुर है़ सरकार ने जमीन लूटने वाले अधिकारियों को खुली छूट देने का निर्णय लिया है़

Also Read: लाठीचार्ज के बाद फूटा सहायक पुलिसकर्मियों का गुस्सा, कहा- सर नौकरी नहीं दे सकते, तो गोली मार दीजिये

अपराध व उग्रवाद बढ़ा : अोझा ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो रहे है़ं उग्रवादी घटनाएं बढ़ी है़ बिगड़ती शासन व्यवस्था के खिलाफ पार्टी सोमवार को सदन में सरकार को घेरेगी. नेता प्रतिपक्ष की मान्यता के सवाल पर विधायक श्री ओझा ने कहा की सरकार का रवैया यह साबित करता है कि इस सरकार में गैर लोकतांत्रिक व्यवहार चल रहा है़

वहीं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष की मान्यता को लेकर राज्य की जनता की अदालत में जायेंगे़ बैठक मेें सीपी सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, विरंची नारायण व राज सिन्हा सहित कई विधायक उपस्थित थे.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें