रांची: ईडी ने दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित 11 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. ईडी ने जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, उनमें कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, जगत बंधु टी स्टेट व उसके निदेशक दिलीप घोष, बड़गाईं अंचल का राजस्व कर्मचारी और जमीन कारोबारी शामिल हैं. इन पर सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री में मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया है.
सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री में मनी लाउंड्रिंग का आरोप
सभी अभियुक्तों के खिलाफ सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री में मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया गया है. आरोप पत्र में यह भी कहा गया कि सेना के कब्जेवाली जमीन पर जयंत कर्नाड का दावा भी गलत है. उनके पास संपत्ति पर अपनी दावेदारी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज जैसे सक्सेशन सर्टिफिकेट भी नहीं है.
इनके खिलाफ दायर किया गया आरोप पत्र
छवि रंजन–रांची के तत्कालीन उपायुक्त
अमित अग्रवाल–राजेश ऑटो मर्चेंडाइज का निदेशक
दिलीप घोष–जगत बंधु टी स्टेट का निदेशक
जगत बंधु टी स्टेट प्रालि–अमित अग्रवाल से संबंधित कंपनी
भानु प्रताप प्रसाद–बड़गाईं अंचल का राजस्व कर्मचारी
अफसर खान–मिल्लत कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारियों का सरगना
प्रदीप बागची–सेना के कब्जे वाली जमीन फर्जी मालिक
सद्दाम हुसैन–फर्स्ट मार्क स्कूल रोड निवासी जमीन कारोबारी
तलहा खान–बरियातू हिल व्यू रोड निवासी जमीन कोरोबारी
फैयाज खान–बरियातू बस्ती निवासी जमीन कोरोबारी
इम्तियाज खान–मनी टोला निवासी जमीन कारोबा