20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दिए ये मंत्र

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया एवं डाटा मैनेजमेंट को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की सभी इकाई का जन सम्मेलन कराया जाएगा. वे रांची जिले के नामकुम प्रखंड के सिदरौल में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

नामकुम, (रांची) राजेश वर्मा: बीजेपी धर्म के नाम पर हिंदू-मुस्लिम को बांटकर फिर से सत्ता में आना चाहतीं है. लोकतंत्र ख़तरे में है. देश में आपातकाल की स्थिति है. आने वाला चुनाव सिर्फ लोकसभा का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए है. ये बातें कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने रांची जिले के नामकुम प्रखंड के सिदरौल स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित रांची लोकसभा समन्वय समिति की एकदिवसीय बैठक में कहीं. 14 लोकसभा हम सब के लिए चुनौती है, जिसे जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को सतर्क एवं ईमानदार बनना होगा वर्ना आने वाला दिन भयावह होगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा की सफलता के बाद परिवर्तन की लहर है. हर व्यक्ति का सुझाव महत्वपूर्ण है. हमारा उद्देश्य नफरत की राजनीति को समाप्त कर मोहब्बत की राजनीति करना है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने संगठन की मजबूती के टिप्स दिए. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 2024 हमारे लिए चुनौती है परंतु बेहतर परिणाम देने के लिए पार्टी के तजुर्बेकार कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करना होगा. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पूर्व के चुनाव में जो गलती या चूक हुई है, उसकी पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए मूल्यांकन करें.

मीडिया एवं डाटा मैनेजमेंट को मजबूत करने पर जोर

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया एवं डाटा मैनेजमेंट को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की सभी इकाई का जन सम्मेलन कराया जाएगा. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें जनता के बीच लेकर जाने को कहा.

Also Read: संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, ईडी व बालू व जमीन को लेकर कही ये बात

मंत्री ने संगठन की मजबूती के दिए टिप्स

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने संगठन की मजबूती के टिप्स दिए. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 2024 हमारे लिए चुनौती है परंतु बेहतर परिणाम देने के लिए पार्टी के तजुर्बेकार कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करना होगा. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पूर्व के चुनाव में जो गलती या चूक हुई है, उसकी पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए मूल्यांकन करें. खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, कुमार राजा, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, अजयनाथ शाहदेव ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सुरेश बैठा,सतीश पॉल मुंजनी, प्रदीप तुलसियान, सुनील सहाय,राजेश कुमार सन्नी, विजय टोप्पो,सहित रांची लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा के प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: PHOTOS: रांची की धर्म सभा में श्री रामजन्मभूमि अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शंखनाद, उमड़ा जनसैलाब

दिवंगत पूर्व प्रखंड अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान नामकुम के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सिदरौल निवासी दिवंगत अनिल वैद्य की तस्वीर पर अविनाश पांडे सहित अन्य अतिथियों ने माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी.

Also Read: हथिया नक्षत्र में भारी बारिश के बाद क्या अब मौसम रहेगा साफ, दुर्गा पूजा से पहले झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें