27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: वोटर रजिस्ट्रेशन की जमीनी हकीकत जानने कुष्ठ कॉलोनी में पहुंचे अफसर, 28 नवंबर से चलेगा विशेष अभियान

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों ने मंगलवार को रांची जिले की निर्वाचन टीम के साथ जगन्नाथपुर स्थित इंदिरा कुष्ठ कॉलोनी में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी परिवारों के सदस्यों के मतदाता पंजीकरण की भौतिक स्थिति जानने का प्रयास किया.

रांची: रांची की इंदिरा नगर कुष्ठ कॉलोनी में मंगलवार को मतदाता पंजीकरण (वोटर्स रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया का भौतिक निरीक्षण किया गया. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों ने रांची जिले की निर्वाचन टीम के साथ जगन्नाथपुर स्थित इंदिरा कुष्ठ कॉलोनी में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी परिवारों के सदस्यों के मतदाता पंजीकरण की भौतिक स्थिति जानने का प्रयास किया. इस दौरान अधिकारियों ने घर-घर जाकर यह जानने का प्रयास किया कि कोई पात्र मतदाता छूट तो नहीं रहा है. 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक मार्जिनल वोटर्स के लिए अभियान चलाया जाएगा. आदिम जनजातियों, अति बुजुर्ग लोगों, दिव्यांगों, गृहविहीन लोगों के पंजीकरण के लिए एक सप्ताह अभियान चलेगा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाना हमारी प्राथमिकता है.

निर्वाचन टीम के साथ इंदिरा कुष्ठ कॉलोनी पहुंचे अधिकारी

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों ने मंगलवार को रांची जिले की निर्वाचन टीम के साथ जगन्नाथपुर स्थित इंदिरा कुष्ठ कॉलोनी में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी परिवारों के सदस्यों के मतदाता पंजीकरण की भौतिक स्थिति जानने का प्रयास किया. इस दौरान अधिकारियों ने घर-घर जाकर यह जानने का प्रयास किया कि कोई पात्र मतदाता छूट तो नहीं रहा है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों गीता चौबे, देवदास दत्ता व संजय कुमार ने बीएलओ, सुपरवाइजर तथा एईआरओ द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान कुछ युवा मतदाताओं को मौके पर ही वोटर हेल्पलाइन एप भी इंस्टॉल करवाया गया.

Also Read: Transfer-Posting: झारखंड में 39 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, हंटरगंज के बीडीओ बने निखिल गौरव, अधिसूचना जारी

28 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा अभियान

अधिकारियों ने बताया कि समाज के विभिन्न मार्जिनल वर्गों के मतदाताओं जैसे आदिम जनजाति, दिव्यांग जनों, आश्रय हीन, बुजुर्ग मतदाताओं आदि के लिए 28 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे. इस सघन अभियान के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी जिलों के उपायुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी अपने अपने स्तर पर इस अभियान में हिस्सा लेंगे.

Also Read: झारखंड: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बाल पत्रकारों के समक्ष की बड़ी घोषणा

ये अधिकारी थे मौजूद

इस स्थानीय भ्रमण के क्रम में रांची जिले के उपनिर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, पर्यवेक्षक अनिल कुमार, बीएलओ दिव्या एक्का, रवि कुमार भगत, त्रिभुवन कुमार सिंह, मुरली गोस्वामी, निर्मला ठाकुर, उमा मंडल, राधेश्याम प्रमाणिक, चंचला दास, सकीना देवी, प्रिया कुमारी ठाकुर, रिया कुमारी आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने नाबालिग बेटी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट, बंदूक जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel