13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में फिर बन रहा लो प्रेशर एरिया, 19-20 को झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

Jharkhand Heavy Rain Alert: 19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में इसके लो प्रेशर एरिया में तब्दील होने की संभावना है. इसके असर से झारखंड के कई हिस्सों में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.

Jharkhand Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में फिर निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बन रहा है. इसकी वजह से 19 और 20 अगस्त को झारखंड में भारी बारिश (Heavy Rain In Jharkhand) हो सकती है. मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

जैसलमेर से गुजर रहा है मानसून ट्रफ

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) के मौसम केंद्र रांची ने बताया कि मानसून ट्रफ जैसलमेर से गुजर रहा है. इसका सेंटर ऑफ डिप्रेशन पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्यप्रदेश, दमोह, अंबिकापुर, पुरुलिया, कोंटाई में है, जो पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.

Also Read: Jharkhand Weather Update: रांची में 38.2 मिमी वर्षा, जानें कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया

मौसम केंद्र (Meteorological Center) ने बताया कि 19 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में इसके लो प्रेशर एरिया में तब्दील होने की संभावना है. इसके असर से झारखंड के कई हिस्सों में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.

17 अगस्त को वज्रपात की संभावना

मौसम केंद्र ने जो चेतावनी जारी की है, उसके मुताबिक, 17 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. वहीं, 19 अगस्त को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां) तथा उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Weather: राज्य में मॉनसून सक्रिय,16 अगस्त तक पूरे राज्य में होती रहेगी बारिश
20 अगस्त को होगी भारी बारिश

इतना ही नहीं, 20 अगस्त को राज्य के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां), मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) तथा उत्तर-पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा) भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

रांची में मौसम का हाल

मौसम केंद्र रांची ने राजधानी रांची और इसके आसपास के मौसम का भी पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 20 अगस्त तक राजधानी में बादल छाये रहेंगे. 17 से 19 अगस्त तक रांची में हर दिन एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 20 अगस्त को राजधानी में मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड बना रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रहेगा.

जामताड़ा में सबसे ज्यादा 55.6 मिमी वर्षा

उत्तर-पूर्वी झारखंड के जामताड़ा जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा वर्षा हुई. मौसम विभाग ने बताया है कि 16 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक जामताड़ा के नारायणपुर में 55.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. इस दौरान लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. इस दौरान उच्चतम तापमान 33.4 डिग्री देवघर में दर्ज किया गया, जबकि रांची का तापमान न्यूनतम रहा. यहां न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें