13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नहाय खाय के साथ छठ शुरू, सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे कांके डैम व हटनिया तालाब छठ घाट, दिए ये निर्देश

लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व आज से शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके डैम और हटनिया तालाब छठ घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी छठ घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का निर्देश दिया.

रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ आज शुक्रवार से शुरू हो गया. नहाय खाय से इस चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत हो गयी है. इसी क्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर रांची के कांके डैम और हटनिया तालाब छठ घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभी नदी, तालाब, डैम और अन्य जलाशयों के छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें. किसी तरह की परेशानी छठ घाट पर नहीं हो. सुरक्षा के साथ-साथ बिजली की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

सीएम हेमंत सोरेन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व आज से शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके डैम और हटनिया तालाब छठ घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी छठ घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया. मुख्यमंत्री ने नदी, तालाबों, डैमों और अन्य जलाशयों में जलस्तर और गहराई वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था और सभी घाटों पर विद्युत की व्यवस्था करने को कहा.

Also Read: झारखंड: महापर्व छठ को लेकर सजे बाजार, पूजा सामग्री की ये है कीमत, 17 नवंबर को है नहाय खाय

छठ घाट पर सुरक्षा व बिजली के हों पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि व्रतियों और श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर पूरी सहूलियत और सुविधा मिले. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा और रांची नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद संजय सेठ ने उठाया सवाल, बताया सरकारी लापरवाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें