14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2023: दो साल बाद निकलेगी शिव की भव्य बारात, झारखंडी संस्कृति की दिखेगी झलक

Mahashivratri 2023: 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के जलाभिषेक और रात्रि में विवाह का विशेष महत्व है. कोरोना काल के बाद पहली बार भव्य शिव बारात निकलेगी.

Mahashivratri 2023: कल यानी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. निशीथ काल में चतुर्दशी तिथि मिल रही है. शनिवार शाम 5:44 बजे चतुर्दशी लग रही है, जो रविवार को अपराह्न 3:20 बजे तक रहेगी. महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के जलाभिषेक और रात्रि में विवाह का विशेष महत्व है. पंडित कौशल कुमार मिश्र ने कहा कि इस दिन चार पहर की पूजा से पापों से मुक्ति मिलती है. धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि पर चार पहर की पूजा संध्या काल से शुरू होकर अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त तक की जाती है. गृहस्थ लोग दिन में उपवास रखकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. शाम में भगवान के विवाह की रस्म अदायगी करते हैं. कई शिवालयों में भी बाबा के विवाह की रस्म अदा की जाती है. जागरण का भी महत्व है. इधर शिव बारात की तैयारी अंतिम चरण में है. कोरोना काल के बाद पहली बार भव्य शिव बारात निकलेगी. भूत-पिशाचों के साथ भोलेनाथ की बारात निकलेगी. झाकियां आकर्षण का केंद्र होंगी.

पंचमुखी भोले बाबा करेंगे भाव-विभोर

श्रीश्री शिव बारात आयोजन समिति इंद्रपुरी, कृष्णा नगर कॉलोनी व आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड के तत्वावधान में शनिवार को शिव बारात निकाली जायेगी. नेतृत्व अध्यक्ष रमेश सिंह करेंगे. बारात के विशेष आकर्षण नंदी पर सवार पंचमुखी भोले बाबा होंगे. साथ ही दिल्ली के मशहूर कलाकार छेदी लाल एंड पार्टी की जीवंत झांकियां भी आकर्षित करेगी. शिव और महाकाली का तांडव, पंचमुखी हनुमान, भोलेनाथ का जमीन से छह फीट ऊपर हवा में आसन, साईं बाबा और अमृत महोत्सव पर आधारित उपलब्धियों की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. अध्यक्ष रमेश सिंह, शैलेंद्र वर्मा शैलू, विक्की यादव ने गुरुवार को बताया कि छत्तीसगढ़ की ताशा पार्टी, बैंड-बाजे, भजन मंडली, भूत-पिचाश, सिंधी समूह, साधुओं की मंडली और नाग सपेरों को लहराती टोली से बारात की शोभा बढ़ेगी. शिव बारात इंद्रपुरी शिव मंदिर प्रागंण से निकलकर, मेट्रो गली, रातू रोड, सती मंदिर लेन, पहाड़ी मंदिर रोड, बानो मंजिल रोड, जेजे रोड, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक से गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली होते हुए रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचेगी.

ये दे रहे आयोजन में सहयोग

वरीय मुख्य संरक्षक दीपक प्रकाश, संरक्षक सुनिता देवी, संजीव चौधरी, विनय कुमार सिंह, विजय सिंह, बिन्दु भूषण दुबे, राहुल यादव, रोहित यादव, नवीन पपनेजा, गौरव बजाज, विजय वर्मा, नीरज जयसवाल, सत्येंद्र तिवारी, अशोक बजाज, हरजीत सिंह, हीरालाल पपनेजा, रवि अरोड़ा, संजय अरोड़ा.

झारखंडी संस्कृति की भी झलक दिखेगी

प्राचीन श्रीराम शिव बारात समिति चुटिया के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि महाशिवरात्रि पर खास तैयारियां की जा रही हैं. बनारस के तर्ज पर चुटिया के ऐतिहासिक महादेव मंडा में भोलेनाथ की महाआरती होगी. उज्जैन व बनारस के कलाकार शिव परिवार, राधाकृष्ण और हनुमान सेना बनकर जीवंत झांकी निकालेंगे. वहीं 10 फीट के हनुमान अपनी वानर सेना के साथ बारात में शामिल होंगे. उज्जैन और बनारस के अघोरी महाकाल रूप धारण कर बारात में शामिल होंगे. शिवजी अपने नंदी पर सवार होकर बारात निकालेंगे. इस दौरान भगवान शिव भक्तों को आशीर्वाद देते हुए दर्शन देंगे. राधा और कृष्ण बारात में नाचते-गाते खुशी का इजहार करेंगे. बारात में लगभग 20 अघोरी और भूत-पिशाच शामिल होंगे.

Also Read: Mahashivratri 2023: पहाड़ी मंदिर से 18 को निकलेगी शिव बारात, झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
शिव परिवार, राम दरबार, राधाकृष्ण और केदारनाथ का होगा दर्शन

शिव बारात आयोजन महासमिति 19वीं बार शिव बारात निकालेगी़ संस्थापक अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि शिव बारात की तैयारी अंतिम चरण में है. भव्य झांकियां निकलेंगी. शिव परिवार, राम दरबार, राधाकृष्ण और केदारनाथ का दर्शन होगा. राम दरबार की झांकी में अयोध्या श्रीराम मंदिर के लिए भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए लाये जा रहे शालीग्राम पत्थर का भी दृश्य दिखेगा. जीवंत झांकी में शिव तांडव, राधाकृष्ण लीला और काली मां का तांडव खास रहेगा. साथ ही बारात में भगवान सूर्य का भी रथ दिखेगा. इसकी तैयारी में पुणे के कारीगर तीन दिनों से दिन-रात जुटे हुए हैं. साथ ही लोक नृत्य, ताशा पार्टी, छऊ नृत्य, झारखंड वाद्य यंत्र, पंजाबी ढोल खास होंगे.

श्री शिव मंडल सेवा समिति एदलहातू मोरहाबादी

समिति पहली बार महाशिवरात्रि पर जीवंत झांकी निकालने की तैयारी में जुटी है. अध्यक्ष रमेश कुमार साहू ने बताया कि तीन जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. बंगाल और उत्तर प्रदेश से 20 कलाकार शोभा बढ़ायेंगे. शिव परिवार, राम दरबार और राधाकृष्ण की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. बाराती में भूत-पिशाच शामिल होंगे.

रांची. श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिव बारात आयोजन समिति हेसल, देवी मंडप रोड की ओर से महाशिवरात्रि पर शनिवार को विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. मंदिर परिसर में सुबह आठ बजे से महा रुद्राभिषेक होगा. दोपहर एक बजे शिव बारात निकाली जायेगी. सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी. शाम सात बजे महाआरती और महाप्रसाद का वितरण शुरू होगा. रात 8:30 बजे आरा के गायक अविनाश पांडे भजन पेश करेंगे. रात 10:30 बजे विवाह शुरू होगा. अध्यक्ष विनोद कुमार साहू ने कहा कि बारात मंदिर से दुर्गा मंदिर रातू रोड होते हुए पुनः पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर से सर्वेश्वर मंदिर पहुंचेगी. तैयारी में मुख्य आयोजन प्रभारी नीरज कुमार, मुख्य संरक्षक प्रवीण सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महासचिव सुनील सिंह मंटू आदि जुटे हुए हैं.

भोलेनाथ को लगी हल्दी

श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिव बारात आयोजन समिति हेसल देवी मंडप में गुरुवार को बाबा भोलेनाथ को हल्दी लगायी गयी. इसके बाद मेहंदी, भजन कीर्तन और नृत्य गान हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष कुमारी अनिता ने किया. महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी व मेहंदी का तिलक लगाया. इस अवसर पर रजनी रंजन, पूनम कुमारी, अमृता मिश्रा, रागिनी देवी, खुशबू देवी, अंजना प्रियदर्शनी, प्रतिभा देवी, अर्चना गुप्ता, चंद्रकांता देवी, पुष्पा देवी, सीमा देवी, आभा देवी, मधु देवी, पुष्पा देवी और मिताली सिंह आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें